5 प्वाइंट न्यूज़ : BJP संसदीय बोर्ड में 5 बड़े बदलाव

विज्ञापन
Read Time: 1 min
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सर्वोच्‍च निर्णायक संस्था संसदीय बोर्ड का नए सिरे से गठन किया गया है...

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सर्वोच्‍च निर्णायक संस्था संसदीय बोर्ड का नए सिरे से गठन किया गया है. नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान को हटा दिया गया है, जबकि कर्नाटक के पूर्व CM बीएस येदियुरप्पा इसमें शामिल किए गए हैं.

  1. पार्टी की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, BJP अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) मोर्चा अध्यक्ष के. लक्ष्मण, अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा, पार्टी की राष्ट्रीय सचिव सुधा यादव और पूर्व सांसद सत्यनारायण जटिया को सदस्य बनाया गया है.
  2. बोर्ड के सदस्‍यों में PM नरेंद्र मोदी, वरिष्‍ठ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह तथा पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा शामिल हैं.
  3. नए चेहरे के रूप में कर्नाटक के BJP नेता बी.एस. येदियुरप्‍पा को शामिल किया गया है.
  4. असम के पूर्व CM सर्बानंद सोनोवाल को संसदीय बोर्ड के साथ-साथ केंद्रीय चुनाव समिति में भी स्‍थान दिया गया है.
  5. पिछले बोर्ड में शामिल रहे बीएल संतोष संसदीय बोर्ड के अन्य सदस्य होंगे.
Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Ghana Visit: भारत का ठीक उल्टा! यहाँ लड़के वाले देते हैं 'स्त्री धन' | X-Ray Report
Topics mentioned in this article