गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में सोमवार को शपथ लेंगे भूपेंद्र पटेल

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के अध्यक्ष सी आर पाटिल ने यह जानकारी दी. पाटिल ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे...कल केवल मुख्यमंत्री शपथ लेंगे.’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गांधीनगर:

भूपेंद्र पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर सोमवार को शपथ लेंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के अध्यक्ष सी आर पाटिल ने यह जानकारी दी. पाटिल ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे...कल केवल मुख्यमंत्री शपथ लेंगे.' उन्होंने बताया कि नए मंत्रिमंडल का गठन वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत के बाद कुछ दिन में किया जाएगा. पाटिल ने यह भी कहा कि उप मुख्यमंत्री पद के लिए विधायक दल की बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई.

बैठक में पटेल भी मौजूद थे. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आभारी हैं जिन्होंने उन पर इतना भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि निवर्तमान मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल, सी आर पाटिल तथा अन्य नेताओं समेत गुजरात के नेतृत्व ने उन पर जो विश्वास जताया है उसके लिए भी वह आभारी हैं.

पटेल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल का आशीर्वाद सदा उनके साथ है. उन्होंने कहा, ‘सरकार ने बहुत अच्छा काम किया, जिससे विकास अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सका. हम नए सिरे से योजना बनाएंगे और संगठन में चर्चा करेंगे, जिससे विकास कार्य को आगे ले जाया जा सके.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: Uttarkashi के Dharali गांव में ये तबाही क्यों आई? | Kachehri
Topics mentioned in this article