कौन हैं गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, 5 प्वाइंट्स में जानें उनके बारे में

गुजरात में चुनाव से एक साल पहले विजय रूपाणी के इस्तीफा देने के बाद घाटलोदिया के विधायक भूपेंद्र पटेल ने राज्य के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के सीएम के रूप में शपथ ग्रहण कर ली है
नई दिल्ली:

घाटलोदिया के विधायक भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है.भूपेंद्र पटेल गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के बेहद करीबी माने जाते हैं. भाजपा हाईकमान ने भूपेंद्र पटेल के नाम की घोषणा कर सभी को चौंका दिया है. सीएम पद के लिए डिप्टी सीएम नितिन पटेल, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, पुरुषोत्तम रुपाला और आर.सी. फालदू के नाम की चर्चाएं तेज थीं.

जानें गुजरात के अगले सीएम भूपेंद्र पटेल के बारे मेंः
  1. गुजरात में चुनाव से एक साल पहले विजय रूपाणी के इस्तीफा देने के बाद घाटलोदिया के विधायक भूपेंद्र पटेल ने राज्य के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर सहमति बनी थी. गुजरात की पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल के करीबी माने जाने वाले भूपेंद्र पहले अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (AUDA) के अध्यक्ष थे.
  2. भूपेन्द्र पटेल (Bhupendra Patel) गुजरात के पाटीदार समाज से आते हैं. पाटीदार समाज में उनकी मजबूत पकड़ है. जमीन से जुड़े नेता की छवि रखने वाले भूपेंद्र पटेल भाजपा के लिए पटेल वोटबैंक को साधने में कामयाब हो सकते हैं. अहमदाबाद के शिलाज इलाके के रहने वाले भूपेंद्र पटेल ने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है. उनके ऊपर कोई भी आपराधिक मामला नहीं है.
  3. भूपेंद्र पटेल पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के बेहद करीबी माने जाते हैं. आनंदीबेन पटेल ने जब पद से इस्तीफा दिया था तो उनकी ही सीट से भूपेंद्र चुनाव लड़े थे.
  4. सूत्रों ने यह भी बताया कि केंद्र के दिशा निर्देश पर विजय रूपाणी ने गुजरात के सीएम पद से इस्तीफा दिया है. गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी शक्तिशाली पटेल समुदाय को खुश करने के लिए दांव-पेच लगा रही है.
  5. भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष और अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (AUDA) के अध्यक्ष भी रहे हैं.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: महाराष्ट्र सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा
Topics mentioned in this article