यूनियन कार्बाइड की अपशिष्ट निपटान संबंधी याचिका पर आज मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में सुनवाई

यहां अपशिष्ट जलाने का विरोध कर रहे लोगों ने अधिकारियों के साथ कई दौर की बातचीत की. इसके बाद पीथमपुर के निवासियों ने मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की जबलपुर पीठ में सोमवार को होने वाली सुनवाई का इंतजार करने का फैसला किया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय यूनियन कार्बाइड के अपशिष्ट निपटान से जुड़े मामले पर सोमवार को सुनवाई कर सकता है. भोपाल से करीब 250 किलोमीटर दूर धार जिले के पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के 337 टन अपशिष्ट का निपटान किए जाने के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं. इस दौरान दो लोगों ने आत्मदाह का प्रयास भी किया है.

बता दें कि यहां अपशिष्ट जलाने का विरोध कर रहे लोगों ने अधिकारियों के साथ कई दौर की बातचीत की. इसके बाद पीथमपुर के निवासियों ने मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की जबलपुर पीठ में सोमवार को होने वाली सुनवाई का इंतजार करने का फैसला किया, जहां सरकार को कार्रवाई रिपोर्ट पेश करनी होगी. 

हाईकोर्ट इंदौर के डॉक्टरों द्वारा पीथमपुर में कचरे के परिवहन और उसे वहीं जलाने के खिलाफ दायर याचिका पर भी सुनवाई करेगा, जिसमें पीथमपुर और इंदौर दोनों के निवासियों के लिए स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला दिया गया है. इस मामले पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि सरकार लोगों की चिंताओं को हाईकोर्ट के सामने रखेगी और कूड़े को नष्ट करने के लिए अधिक समय की मांग करेगी. 

इसी बीच रविवार को सोशळ मीडिया पर ऐसी अफवाहें आई थीं कि गैस त्रासदी के क्षेत्र से अपशिष्ट से भरे हुए जो 12 ट्रक लाए गए थे वो गायब हो गए हैं. इसके बाद अधिकारी जल्दबाजी में मौके पर अधिकारी जांच के लिए पहुंचे थे. उन्होंने जांच के बाद स्टेटमेंट जारी किया था जिसमें कहा गया था कि ये सभी अफवाहें हैं और लोगों को इन पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. (इनपुट भाषा से भी)

Featured Video Of The Day
Kerala Elephant Attack: उत्सव के दौरान भड़क गया हाथी, लोगों को पटक-पटककर फेंका | Video Viral