"भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह": तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर बोला हमला

सोशल मीडिया पर आलोचना को साइबर अपराध घोषित किए जाने के बिहार सरकार के कदम को लेकर राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को हिटलर भी करार दिया

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में लोकतंत्र को कुचलने में लगे हुए हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सोशल मीडिया पर आलोचना पर अंकुश के कदम से भड़के तेजस्वी
मंत्री, सांसद-विधायकों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर कार्रवाई का प्रावधान
राजद नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना हिटलर से की
पटना:

बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सोशल मीडिया पर आलोचना को बंद कराने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) के नए आदेश को लेकर उन पर करारा हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं.राजद नेता ने कई सिलसिलेवार ट्वीट कर नीतीश कुमार को घेरा. दरअसल, बिहार की आर्थिक अपराध शाखा ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें सभी विभागों से कहा गया है कि वे मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और अधिकारियों के खिलाफ अपमानजनक और गलत पोस्ट का ब्योरा दें.

तेजस्वी ने कहा, "60 घोटालों के साजिशकर्ता, भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, अपराधियों के संरक्षक, अनैतिक और असंवैधानिक सरकार के कमजोर मुखिया नीतीश कुमार हैं. बिहार पुलिस शराब बेच रही है. मैं मुख्यमंत्री को चुनौती देता हूं कि वे नए आदेश के तहत मुझे गिरफ्तार करें." सोशल मीडिया पर आलोचना को साइबर अपराध घोषित किए जाने के बिहार सरकार के कदम को लेकर राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को हिटलर भी करार दिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में लोकतंत्र को कुचलने में लगे हुए हैं.

Advertisement
Advertisement

राजद नेता ने कहा, "प्रदर्शनकारी विरोध प्रदर्शन नहीं कर सकते. जो सरकार के खिलाफ लिखते हैं, उन्हें जेल भेजा जा रहा है. लोगों को अपनी शिकायतें लेकर विपक्ष के नेता तक आने से रोका जा रहा है. नीतीश जी आप जानते हैं कि आप थक गए हैं, लेकिन कुछ तो शर्म कीजिए."

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025 Breaking News: India-Pakistan Tension बीच IPL 2025 एक सप्ताह के लिए स्‍थगित