भीमताल : सिडकुल की ईंधन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

सिडकुल स्थित फैक्ट्री में भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया है. फिलहाल इस घटना में एक शख्स मामूली रूप से जख्मी हुआ है. फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने की कोशिश में जुट गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

भीमताल के सिडकुल स्थित एक ईंधन फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. फैक्ट्री में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. दमकल विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी. नैनीताल जिले के भीमताल स्थित सिडकुल में ईंधन फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. फैक्ट्री में कूड़ा और प्लास्टिक से ईंधन बनाने का कार्य किया जाता था. जिसमे देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम

सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 2 फायर ट्रक और एक फायर टेंडर आग बुझाने में जुटे गए. फैक्ट्री में लगी आग के विकराल रूप धारण करने से दमकल विभाग के कर्मचारियों को आग बुझाने के लिए घण्टो मशक्कत करनी पड़ रही है.

हालांकि फैक्ट्री में रखा सारा सामान पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गया. गनीमत यह रही कि जिस वक्त हादसा हुआ उस समय फैक्ट्री के अंदर कोई कर्मचारी मौजूद नही था, चार कर्मी बाहर थे और फैक्ट्री बंद पड़ी थी, जिसके चलते कोई जनहानि नही हुई.

वहीं कर्मचारियों ने बताया की कुछ समय से कंपनी में कार्य ना के बराबर चल रहा था लेकिन दिन के समय अचानक उन्हें शॉर्ट सर्किट के साथ चिंगारी दिखाई दी जिसके साथ ही कंपनी में आग तेजी से बढ़ती गई. वहीं कर्मियों द्वारा आग पर काबू करने का प्रयास किया गया जिसमे एक व्यक्ति को हल्की चोट आई है.
 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail |Bharat Ki Baat Batata Hoon: साध्वी को 'मौत का इंजेक्शन'?Sadhvi Prem Baisa Death Mystery