अंबेडकर जयंती : PM मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने संविधान निर्माता बाबा साहेब को ऐसे किया याद

Baba Saheb Ambedkar Jayanti : पीएम मोदी, राष्ट्रपति कोविंद और राहुल गांधी ने आज के दिन बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को याद किया और श्रद्धांजलि दी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
BR Ambedkar को उनकी जयंती पर PM मोदी ने किया नमन.
नई दिल्ली:

बुधवार यानी 14 अप्रैल, 2021 को पूरा देश पहले कानून मंत्री और भारतीय संविधान के प्रमुख संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर याद कर रहा है. इस मौके पर बड़े नेताओं ने भी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बाबासाहेब को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए उनका संघर्ष एक मिसाल बना रहेगा.

पीएम ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट कर कहा, ‘भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए किया गया उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल बना रहेगा.'

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी बाबा साहेब को याद किया. उन्होंने कहा कि आज हम यह संकल्प लें कि उनके विचारों से शिक्षा ग्रहण करके उनके आदर्शों को अपने आचरण में उतारें. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्‍पी, बाबासाहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि! डॉ आंबेडकर ने समतामूलक न्‍यायपूर्ण समाज बनाने के लिए आजीवन संघर्ष किया. आज हम उनके जीवन तथा विचारों से शिक्षा ग्रहण करके उनके आदर्शों को अपने आचरण में ढालने का संकल्‍प लें.'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि अंबेडकर ने देश को हमेशा प्रगति के पथ पर बनाए रखने के लिए कठिन सवाल पूछे. उन्होंने कहा, 'भारत आज यह साबित कर रहा है कि वक्त में पीछे जाना सच में मुनासिब है. आज, हम बाबासाहेब को याद कर रहे हैं जिन्होंने कठिन सवाल पूछे, जिससे देश को प्रगति पथ पर आगे बढ़ने में मदद मिली.'

Advertisement

बता दें कि बाबा साहेब आंबेडकर का जन्म 1891 में आज ही के दिन मध्य प्रदेश के महू में हुआ था. वर्ष 1990 में उन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘‘भारत रत्न'' से सम्मानित किया गया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Palam में Solanki VS Solanki का मुकाबला, तीनों पार्टियों के उम्मीदवार एक ही गांव से