"भारतीय जनता पार्टी का आतंकवादियों से है नाता", कांग्रेस नेता जयराम रमेश बोले 

बीते कुछ दिनों में ऐसा यह कोई पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस ने बीजेपी पर आतंकवादियों से नाता रखने का आरोप लगाया हो.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
नई दिल्ली:

कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर आंतकवादियों से नाता रखने का आरोप लगाया है. इसे लेकर कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने शनिवार को एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि भाजपा का आतंकवादियों से नाता है, यह रिश्ता क्या कहलाता है?  आज हमारे 23 नेताओं और प्रवक्ताओं ने देश के विभिन्न शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा के आतंकवादियों के साथ रिश्तों का पर्दाफाश किया. बीते कुछ दिनों में ऐसा यह कोई पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस ने बीजेपी पर आतंकवादियों से नाता रखने का आरोप लगाया हो. कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने यह दावा भी किया कि जम्मू-कश्मीर में पकड़े गए लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों में से एक तालिब हुसैन शाह भाजपा का पदाधिकारी है. 

खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा था कि बीते कुछ दिनों में घटी दो घटनाओं ने भाजपा के चाल, चरित्र और चेहरे को बेनकाब कर दिया है. पहले उदयपुर हत्याकांड में शामिल एक आरोपी भाजपा का कार्यकर्ता निकला. उसके बाद जम्मू-कश्मीर में पकड़े गए लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों में से एक तालिब हुसैन शाह भाजपा का पदाधिकारी निकला, जिसकी देश के गृह मंत्री के साथ तक तस्वीर है.' उनका कहना है, 'जब वह पकड़ा गया तब वह, पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए जा रहे श्रद्धालुओं पर हमले की योजना बना रहा था.'

उन्होंने कहा था कि सोचिए, राष्ट्रवाद की बात करने वालों के लिए क्या यह शर्म की बात नहीं है? और यह कोई पहला या दूसरा मौका नहीं है जब भाजपा के नेता या कार्यकर्ता आतंकी गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं. ऐसी कई घटनाएं हैं.' खेड़ा ने दावा किया, 'क़रीब दो साल पहले जम्मू कश्मीर में एक ऐसा ही मामला सामने आया था. जब आतंकियों को हथियार मुहैया कराने के आरोप में भाजपा के पूर्व नेता एवं सरपंच तारिक़ अहमद मीर को गिरफ्तार किया गया था. '

कांग्रेस नेता ने कुछ अन्य मामलों का हवाला देते हुए कहा था कि ऐसे में हम मीडिया के माध्यम से देश के लोगों से अपील करते हैं कि आप भाजपा के खोखले राष्ट्रवाद को पहचानिए. राष्ट्रवाद की आड़ में ये देश को खोखला करने का घिनौना खेल खेल रहे हैं.' खेड़ा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए सवाल किया, 'नुपुर शर्मा भी आपकी पार्टी की और रियाज़ अख्तारी भी आप ही की पार्टी का? तालिब हुसैन भी आपकी पार्टी का? खुद मुख्यधारा में रहने के लिए ऐसे कितने तत्व पाले हैं आपने?' 

कांग्रेस नेता ने कहा था कि 2017 में, मध्य प्रदेश में आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने बीजेपी आईटी सेल के सदस्य ध्रुव सक्सेना को इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) निदेशालय के लिए जासूसी करने के लिए 10 सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया था, जिसमें एक अवैध टेलीफोन एक्सचेंज स्थापित करना शामिल था. उस समय भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सक्सेना की एक तस्वीर वायरल हुई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
ध्यान से देखो Pakistan! President Murmu संग शान से खड़ी है Rafale Pilot Shivangi Singh | Ambala
Topics mentioned in this article