वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक ने कहा है कि Covaxin की नई खेप पिछले 30 दिनों में 30 शहरों में पहुंची है. गौरतलब है कि वैक्सीन की कमी इस समय भारत में कोरोना के खिलाफ 'जंग' में चुनौती बनकर सामने आई है. हैदराबाद स्थित कंपनी की को-फाउंडर और ज्वॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर सुचित्रा एल्ला (Suchitra Ella) ने ट्वीट किया 'Covaxin पिछले 30 दिनों में 30 शहरों में पहुंची है. हमारे सभी कर्मचारी प्रतिबद्ध है और देश के टीकाकरण के लिए 24x7 काम कर रहे हैं. कृपया इनके परिवारों के लिए प्रार्थना करें, कुछ अभी भी क्वांरटाइन हैं.' पिछले सप्ताह सुचित्रा ने कहा था कि भारत बायोटेक, वैक्सीन Covaxin का उत्पादन बढ़ाने के लिए गुजरात के एक अन्य प्लांट के साथ मिलकर काम करने पर विचार कर रहा है. कंपनी की योजना प्रतिवर्ष 200 मिलियन डोज के उत्पादन की है और इसके लिए प्रयास जारी हैं.
हरियाणा सरकार कोरोना मरीजों को देगी रामदेव की 'Coronil' की एक लाख किट
‘टूलकिट' मामले पर बोले राहुल गांधी - 'सत्य डरता नहीं'
गौरतलब है कि भारत बायोटेक को आपूर्ति संबंधी मामले को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे समय जब देश कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है, सरकार की कोशिश वैक्सीनेशन प्रोग्राम को गति देने की है. वैक्सीन की कमी को पूरा करने के लिए कई राज्य ग्लोबल टेंडर जारी कर रहे हैं.
वैक्सीन की कमी का सामना कर रहे राज्यों में से दिल्ली और पंजाब ने कहा है कि अमेरिकी कंपनी Pfizer और Moderna ने वैक्सीन आपूर्ति के उनके आग्रह को ठुकरा दिया है. इन अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने कहा है कि वे सीधे केंद्र सरकार के जरिये ही 'डील' करेंगे. देश में इस समय कोवैक्सीन के अलावा दो और कंपनियों-सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और रूस की स्पूतनिक V के उपयोग को मंजूरी दी गई है. कोविशील्ड को ब्रिटिश कंपनी एस्ट्रोजनेका ने ऑक्सफोर्ड यूनिविर्सिटी के साथ मिलकर तैयार किया है.