भगवंत मान ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को दी चुनौती, धूरी से उनके खिलाफ लड़ें चुनाव 

शनिवार को अमृतसर में मीडिया को संबोधित करते हुए मान ने कहा कि शायद मुख्यमंत्री चन्नी को नहीं पता है कि चमकौर साहिब विधानसभा रिजर्व सीट है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अगर मुख्यमंत्री चन्नी को खुद पर और पंजाब के लोगों पर भरोसा है तो वे धूरी से चुनाव लड़ें.
चंडीगढ़:

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिेह चन्नी की आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को चमकौर साहिब से चुनाव लड़ने की चुनौती पर पलटवार किया और चन्नी को धूरी से अपने खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. शनिवार को अमृतसर में मीडिया को संबोधित करते हुए मान ने कहा कि शायद मुख्यमंत्री चन्नी को नहीं पता है कि चमकौर साहिब विधानसभा रिजर्व सीट है. न मैं और न ही हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल वहां से चुनाव लड़ सकते हैं. अगर मुख्यमंत्री चन्नी को खुद पर और पंजाब के लोगों पर भरोसा है तो वे धूरी आएं और मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें. मैं उनका स्वागत करूंगा. धूरी की जनता उचित फैसला करेगी.

अरविंद केजरीवाल पर मानहानि का मुकदमा करेंगे CM चन्नी, बोले-दूसरों की छवि बिगाड़ना उनकी आदत

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि उनके सर्वे के अनुसार चन्नी चमकौर साहिब सीट से हार रहे हैं. केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा था, ‘‘हमारा सर्वेक्षण दिखा रहा है कि चन्नी जी चमकौर साहिब से हार रहे हैं. टीवी पर ईडी के अफसरों को नोटों की इतनी मोटी-मोटी गड्डियां गिनते देख लोग हैरान हैं.''पंजाब विधानसभा के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है.

पंजाब कांग्रेस के कई नेता चन्नी को CM पद का चेहरा बनाने के पक्ष में, बांध रहे हैं तारीफों के पुल

Advertisement

उधर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता अनुसूचित जाति समुदाय से संबंध रखने वाले चन्नी को पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित करने के लिए अपना समर्थन देते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस आलाकमान का कहना है कि पार्टी 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 फरवरी को होने वाला चुनाव सामूहिक नेतृत्व में लड़ेगी. 

Advertisement

Video: सीएम चन्नी के भांजे पर आयकर के छापेमारी से सियासत हुई तेज

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 'BJP किसी को भी Ticket दे, Okhla में खिलेगा 'कमल'- Dheer Singh Bidhuri