मुंबई में बेस्ट बस से एक और हादसा, शख्‍स को मारी टक्कर, गई जान

बस शिवाजी नगर से कुर्ला की ओर जा रही थी और तभी दोपहिया वाहन पर एक शख्स बस के नजदीक से निकल रहा था, जो बस के सीधे पीछे वाले टायर के कॉन्टैक्ट में आया. इसके बाद उसके सिर पर चोट लग गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मुंबई में बेस्ट बस से एक और हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक मुंबई के गोवंडी इलाके में बेस्ट बस ने एक शख्स को टक्कर मार दी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. यह घटना शनिवार को मुंबई के शिवाजी नगर गोवंडी में हुई. बस चला रहे ड्राइवर का नाम विनोद आबाजी रांखंबे है. वहीं मृतक का नाम दिक्षित विनोद राजपूत है. 

जानकारी के मुताबिक बस शिवाजी नगर से कुर्ला बस स्टेशन (ई) जा रही थी उक्त व्यक्त एक दोपहिया वाहन सवार बस के दाहिने पिछले टायर की चपेट में आ गया और उसके सिर में चोट लग गई.घायल व्यक्ति को तुरंत पुलिस वैन द्वारा राजावाड़ी अस्पताल, घाटकोपर ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. 

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ड्राइवर और कंडक्टर को किया अरेस्ट

इस मामले में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर की गई है और बस के ड्राइवर और कंडक्टर को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस इलाके का सीसीटीवी भी चेक कर रही है. पुलिस यह पता लगा रही है कि टक्कर किस तरीके हुई क्योंकि मामले में मृत दो पहिया वाहन चालक पीछे से आर रहा था और बस के दाहिने पहिए की चपेट में आ गया.

पिछले हफ्ते भी हुई थी दुर्घटना

बता दें कि पिछले ही हफ्ते बेस्ट बस ने सात लोगों को कुचल दिया था और  कई अन्य घायल हो गए थे. इस दौरान पूछताछ में ड्राइवर ने बताया था कि उसने केवल 10 दिन तक ही इलेक्ट्रिक बस चलाने का प्रशिक्षण लिया था. कुर्ला के एसजी बर्वे मार्ग पर पिछले हफ्ते हुई दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई थी और 42 अन्य घायल हो गए, जबकि 22 वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए थे.

Featured Video Of The Day
Mumbai Marine Lines Fire: 6 मंजिला इमारत में आग से अफरातफरी | Breaking News | NDTV India