बेंगलुरु से पटना जा रही Go First फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, 139 यात्री थे सवार

एक अधिकारी ने जानकारी दी कि तकनीकी कारणों से फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

बेंगलुरु से पटना जा रही Go First फ्लाइट की नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है. फ्लाइट पर 139 यात्री सवार थे. एक अधिकारी ने जानकारी दी कि तकनीकी कारणों से फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की गई है. सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं. 

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एयरपोर्ट के निदेशक आबिद रूही के हवाले से लिखा है, ‘पायलट ने नागपुर एटीसी से संपर्क कर बताया कि विमान के एक इंजन में समस्या आ रही है और उसने नागपुर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में विमान को उतारने का अनुरोध किया. हमने इसे पूर्ण पैमाने पर आपातकाल घोषित करके सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कीं, जिसमें रनवे, दमकल, डॉक्टर, एम्बुलेंस उपलब्ध कराना और पुलिस के साथ समन्वय की आवश्यकता शामिल है. सौभाग्य से विमान सुरक्षित तरीके से उतरा.'

न्यूज एजेंसी एएनआई ने Go First के प्रवक्ता के हवाले से लिखा है, 'बेंगलुरु से पटना जाने वाली गो फर्स्ट फ्लाइट के कॉकपिट में एक खराब इंजन की वार्निंग के बाद नागपुर के लिए डायवर्ट किया गया था, जिसकी वजह से कैप्टन ने एहतियातन इंजन को बंद कर दिया था. इसके बाद कैप्टन ने नागपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित प्लेन की लैंडिंग करवा दी.'

Advertisement
Advertisement

साथ ही उन्होंने कहा, 'सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया है और रिफ्रेशमेंट दिया गया है. यात्रियों को पटना भेजने के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है. यह फ्लाइट शाम 4:45 बजे पटना के लिए उड़ान भरेगी. विमान को इंजीनियरिंग टीम चेक कर रही है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
US-Iran Nuclear Tension: Iran ने Trump की Bomb बरसाने की धमकी पर दिखाई आंख-US से Direct Talks बेकार
Topics mentioned in this article