बंगाल : स्कूलों में शिक्षक-कर्मचारी भर्ती घोटाले का विरोध, कोलकाता में निकली रैली

कलकत्ता हाईकोर्ट ने स्कूल सेवा आयोग भर्ती से जुड़े मामलों की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो से कराने का निर्देश दिया है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोलकाता में शिक्षक कर्मचारी भर्ती घोटाले के विरोध में रैली निकाली गई.
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों की भर्ती में कथित गड़बड़ियों (Teacher-staff recruitment scam) का विरोध हो रहा है. भर्ती में घोटाले के विरोध में वामपंथी बुद्धिजीवियों और अलग-अलग पेशों से जुड़े लोगों ने सोमवार को कोलकाता में रैली निकाली. रैली एस्प्लेनेड से शुरू हुई और करीब एक किलोमीटर दूर मेयो रोड पर गांधी की प्रतिमा के सामने समाप्त हुई. गांधी प्रतिमा स्थल पर पात्र उम्मीदवारों को नौकरी देने की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है.

माकपा के राज्यसभा सदस्य और वरिष्ठ वकील विकास भट्टाचार्य ने भी रैली में हिस्सा लिया. उन्होंने स्कूल सेवा आयोग (SSC) भर्ती मामले में याचिकाकर्ताओं का कलकत्ता उच्च न्यायालय में प्रतिनिधित्व किया और अदालत ने एसएससी घोटाले के कई मामलों में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) से जांच कराने का निर्देश दिया है.

भट्टाचार्य ने कहा, “ हमें सड़कों पर आना है और उन्हें (सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस) सत्ता छोड़ने के लिए मजबूर करना है.” उन्होंने कहा कि न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बेग समिति ने राज्य के एसएससी की सिफारिशों पर पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों की नियुक्तियों में गड़बड़ी किए जाने के आरोपों का समर्थन किया है.

रैली में शिक्षाविद पवित्र सरकार, रजत बंदोपाध्याय, वकील, कलाकार और अलग- अलग तबकों के लोगों ने हिस्सा लिया.

पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी पर ईडी की कार्रवाई जारी, भारी मात्रा में कैश बरामद

Featured Video Of The Day
Chennai में AIR INDIA Flight की आपात लैंडिंग, तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रहा था विमान | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article