"गोली मारो" नारे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने वाले बंगाल के अफसर हुमायूं कबीर ने दिया इस्तीफा

कोलकाता के पास चंदननगर के पुलिस कमिश्नर हुमायूं कबीर ने कहा कि वह निजी कारणों से त्यागपत्र दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हुमायूं कबीर को दिसंबर में इंस्पेक्टर जनरल की रैंक का प्रमोशन मिला था (फाइल) 
कोलकाता:

बंगाल में राजनीतिक प्रदर्शन के दौरान गोली मारो का नारा लगाने वाले BJP कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने वाले पुलिस अफसर हुमायूं कबीर (Police Commissioner Humayun Kabir) ने पद से इस्तीफा दे दिया है. कबीर का कहना है कि वह निजी कारणों से इस्तीफा दे हैं. हुमायूं कोलकाता के पास चंदननगर के पुलिस कमिश्नर हैं.हुमायूं कबीर को दिसंबर में इंस्पेक्टर जनरल की रैंक का प्रमोशन मिला था. बंगाल में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) में मचे घमासान के बीच यह मामला सामने आया है.

यह भी पढ़ें- बंगाल में नई पार्टी बनाने वाले पीरजादा अब्बास सिद्दीकी का आरोप, 'ममता बनर्जी ने भलाई से ज्‍यादा मुस्लिमों का नुकसान किया'

दरअसल, 21 जनवरी को बंगाल में बीजेपी की रैली के दौरान जब कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं ने "गोली मारो" का नारा लगाया था तब उन्हें गिरफ्तार किया गया था. उन्हें हिंसा भड़काने के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने स्थानीय बीजेपी नेता सुरेश शॉ और दो अन्य को इस नारेबाजी का वीडियो सामने आने के कुछ घंटों बाद ही गिरफ्तार कर लिया था. इस रैली की अगुवाई बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी और हुगली से बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी कर रहे थे.

तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) में ममता के बेहद करीबी समझे जाने वाले सुवेंदु अधिकारी ने पिछले माह ही तृणमूल कांग्रेस छोड़ी थी. इसके बाद टीएमसी से पलायन करने की होड़ लग गई. टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा है कि इस नारेबाजी को लेकर हुई गिरफ्तारी पूरी तरह पुलिस का मामला है. इसका उनका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है.

इस गिरफ्तारी पर सवाल उठे थे, क्योंकि तृणमूल कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने कोलकाता में एक दिन पहले ही इसी तरह की नारेबाजी की थी और उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. तृणमूल सरकार ने यह मुद्दा चुनाव आयोग के समक्ष भी उठाया था. वहीं बीजेपी ने इस मामले में पक्षपात की शिकायत की थी.

बंगाल बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष (BJP's Dilip Ghosh) ने कहा था कि सत्तारूढ़ पार्टी की ज्यादा जिम्मेदारी बनती है. जब उनकी ओर से भड़काऊ बयानबाजी होगी  तो उस पर प्रतिक्रिया होती है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Canada Attack: Canada में Temple पर हमले के बाद Hindu ने एकजुटता रैली निकाल लगाए Jai Shree Ram के नारे | Breaking