बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी - फाइल फोटो
कोलकाता:
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पश्चिम बंगाल विधानसभा ने बृहस्पतिवार को केंद्र के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ एक संकल्प पारित किया और इन कानूनों को फौरन वापस लिए जाने की मांग की. यह संकल्प संसदीय कार्य मंत्री पार्था चटर्जी ने पेश किया. संकल्प पर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार को या तो ये नये कानून वापस ले लेना चाहिए या सत्ता से हट जाना चाहिए.
माकपा और कांग्रेस ने संकल्प का समर्थन किया, लेकिन उन्होंने कुछ साल पहले राज्य सरकार द्वारा पारित किये गये इसी तरह के कानूनों को भी वापस लिए जाने की मांग की. भाजपा विधायकों ने संकल्प का विरोध किया और वे ‘जय श्री राम' का नारा लगाते हुए सदन से वाकआउट कर गये.
Featured Video Of The Day
PM Modi को Guyana के Highest National Award 'The Order Of Excellence' से नवाजा