"चुप रहने के लिए डाला जा रहा दबाव..": हरियाणा के मंत्री पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला

महिला कोच के वकील ने आरोप लगाया कि चंडीगढ़ पुलिस ने न तो अब तक पूर्व मंत्री को गिरफ्तार किया है और न ही पुलिस ने उनसे पूछताछ की है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
महिला ने हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
चंडीगढ़:

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला कोच ने मंगलवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. चंडीगढ़ पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) के सामने पेश होने के बाद मीडिया से बात करते हुए महिला ने कहा, "एसआईटी का गठन किया गया है, सब कुछ विस्तार से बताया गया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. यह घटना चंडीगढ़ में हुई है.. मुझ पर चुप रहने के लिए दबाव डाला जा रहा है."

उसने दावा किया कि उसे देश छोड़ने के लिए फोन कॉल आ रहे हैं, जिसके लिए उसे 1 करोड़ रुपये की पेशकश की गई है. कोच ने आगे दावा किया कि हरियाणा पुलिस उन पर दबाव बना रही है.

महिला ने कहा, "मैंने चंडीगढ़ पुलिस एसआईटी को सब कुछ विस्तार से बता दिया है. मैंने लंबित मामलों को भी एसआईटी को बताया. मैंने आज सुबह मुख्यमंत्री का बयान सुना, जिसमें मुख्यमंत्री खुद संदीप सिंह का पक्ष ले रहे हैं. हरियाणा पुलिस मुझ पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है."

महिला ने कहा, "मुझे फोन कॉल आ रहे हैं कि मैं देश छोड़कर किसी भी दूसरे देश में जा सकती हूं और मुझे एक महीने के लिए 1 करोड़ रुपये मिलेंगे."

वहीं कोच के वकील दीपांशु बंसल ने आरोप लगाया कि चंडीगढ़ पुलिस ने न तो अब तक पूर्व मंत्री को गिरफ्तार किया है और न ही पुलिस ने उनसे पूछताछ की है.

बंसल ने कहा, "हरियाणा के मुख्यमंत्री ने एसआईटी बनाई. सब कुछ एसआईटी को बताया गया. पुलिस संदीप सिंह को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है. यह एक गैर-जमानती अपराध है. संदीप सिंह को नहीं बुलाया गया, लेकिन उन्हें चार बार बुलाया गया."

Advertisement

खेल मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला कोच के पिता के साथ धनखड़ खाप के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को अंबाला में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की.

जूनियर एथलीट कोच महिला ने पिछले महीने विपक्षी इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि मंत्री ने पिछले साल फरवरी से नवंबर तक उसे बार-बार संदेश भेजकर परेशान किया. उसे अनुचित तरीके से छुआ और संदेशों में उसे धमकी भी दी थी.

Advertisement

प्रेस वार्ता के दौरान, महिला ने मांग की कि हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर सरकार तुरंत संदीप सिंह को बर्खास्त करे और मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन करे. विशेष रूप से, महिला ने रविवार को एएनआई को बताया कि उसने धैर्य खो देने के बाद इस घटना के बारे में लोगों को बताया.

वहीं हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के कुछ घंटों बाद रविवार को कहा कि उन्होंने जांच रिपोर्ट आने तक खेल विभाग की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सौंप दी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Mauni Amavasya Controversy: Shankaracharya पर घमासान जारी! |Bharat Ki Baat Batata Hoon