Begusarai : शादी को लेकर हुए विवाद पर एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

नीलू की जान पहचान लूसी के देवर हिमांशु से हुई और दोनों के बीच की नजदीकी बढ़ गई. कुछ दिन पहले ही हिमांशु और नीलू ने एक दूसरे से शादी कर ली लेकिन लड़के के परिवार ने लड़की को रखने से मना कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
बेगूसराय:

बिहार के बेगूसराय में शनिवार देर शाम को हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. यह घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर वार्ड संख्या 9 की है. घटना के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है कि  कि साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के श्रीनगर छर्रापट्टी निवासी उमेश यादव के पुत्री लूसी कुमारी की शादी गोविंदपुर वार्ड 9 निवासी संजय यादव के भतीजा ललन यादव के साथ से हुई थी. इसके बाद से ही संजय यादव के परिवार के लोगों का श्रीनगर छर्रापट्टी में आना-जाना बढ़ गया था. वहीं लूसी की बहन नीलू भी गोविंदपुर जाती थी. जहां वो अपनी बहन के साथ रहा करती थी. 

तभी नीलू की जान पहचान लूसी के देवर हिमांशु से हुई और दोनों के बीच की नजदीकी बढ़ गई. कुछ दिन पहले ही हिमांशु और नीलू ने एक दूसरे से शादी कर ली लेकिन लड़के के परिवार ने लड़की को रखने से मना कर दिया. लड़के के परिवार का कहना है कि लड़के की शादी कहीं और की जानी थी.

यह जानकारी मिलते की उमेश यादव अपने बेटे राजेश और बेटी नीलू के साथ गोविंदपुरी पहुंच गए और उनपर अपनी बेटी को घर में रखने का दबाव बनाया. इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहा सुनी हो गई. तभी तीनों को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई. 

घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी मनीष भी मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें : कर्ज में डूबे पिता ने तीन बच्चों को जलाकर मार डाला

यह भी पढ़ें : हल्द्वानी हिंसा में नहीं मारा गया था बिहार का प्रकाश, अवैध संबधों के चलते की गई हत्या

Featured Video Of The Day
Nepal Gen-Z Protest: 'नेपाल को Modi जैसा PM चाहिए..' Curfew हटते ही NDTV से बोले नेपाली | Breaking
Topics mentioned in this article