ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में मधुमक्खियों का हमला, सुरक्षाकर्मियों ने केंद्रीय मंत्री को सुरक्षित निकाला

जब मधुमक्खियां के झुंड ने हमला बोला तभी सिंधिया के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया और बचाने की कोशिश की. किसी तरह उनके सुरक्षाकर्मी सिंधिया को वहां से निकालकर ले गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शिवपुरी:

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में माधव राष्ट्रीय उद्यान में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने मंत्री को वहां से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. 

सिंधिया शनिवार को नेशनल पार्क के रामसर साइट चांदपाठा क्षेत्र में ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने पहुंचे थे. सिंधिया के कुछ लोगों के साथ पानी पर बने प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति थी. वहां गीत-संगीत भी चल रहा था और आवाज तेज थी. सिंधिया जैसे ही ड्रेजिंग मशीन के उद्घाटन के लिए आगे बढ़े तभी मधुमक्खियों के झुंड ने वहां मौजूद लोगों पर हमला बोल दिया. कुछ मधुमक्खियां सिंधिया की तरफ भी आईं.

जब मधुमक्खियां के झुंड ने हमला बोला तभी सिंधिया के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया और बचाने की कोशिश की. किसी तरह उनके सुरक्षाकर्मी सिंधिया को वहां से निकालकर ले गए.

कहा जा रहा है कि कार्यक्रम का फिल्मांकन करने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ली गई थी और आशंका है कि उसकी आवाज और हवा के चलते मधुमक्खियां अपने छत्ते से बाहर आ गईं. वहीं, कुछ लोगो का कहना है कि पूजन के दौरान अगरबत्ती जलाए जाने से मधु मक्खियां भड़कीं, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि कोई नहीं कर रहा है.

शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान के अंदर स्थित सेलिंग क्लब पर जलकुंभी हटाने के लिए लाई गई ड्रेजिंग मशीन एक करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदी गई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)