Battlegrounds Mobile India ने 3 लाख से अधिक यूज़र अकाउंट्स को किया बैन, ये है वजह

Battlegrounds Mobile India की डेवलपर कंपनी Krafton ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया है कि उसने प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह का फायदा उठाने के लिए अवैध प्रोग्राम्स के इस्तेमाल के आरोप में 336,000 से ज्यादा अकाउंट्स को बैन कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Battlegrounds Mobile India ने एंटी-चीट नोटिस में अकाउंट्स बैन की जानकारी दी है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

भारत में PUBG के नए वर्जन Battlegrounds Mobile India ने 3 लाख से ज्यादा यूजर अकाउंट्स को बैन कर दिया है. गेम की डेवलपर कंपनी Krafton ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है. कंपनी ने बताया कि उसने प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह का फायदा उठाने के लिए अवैध प्रोग्राम्स के इस्तेमाल के आरोप में 336,000 से ज्यादा अकाउंट्स को बैन कर दिया है. डेवलपर ने बताया है कि उसने इस संबंध में 30 जुलाई और 5 अगस्त के बीच में जांच की थी.

कंपनी ने बताया कि उसने कुल 336,736 अकाउंट्स को बैन किया है. इन्हें गेम में फायदा उठाने के लिए इललीगल प्रोग्राम्स का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया है. इन अकाउंट्स को हमेशा के लिए बैन कर दिया गया है और ये कुछ समय के बाद गेम को कभी एक्सेस नहीं कर पाएंगे. Krafton ने बताया कि उसकी टीम ने इन अकाउंट्स की 30 जुलाई और 5 अगस्त के बीच में अपने सिक्योरिटी सिस्टम और कम्यूनिटी मॉनिटरिंग के जरिए जांच की थी, जिसमें ये तथ्य पाए गए. इसके बाद ही इन्हें परमानेंटली बैन कर दिया गया.

अपनी वेबसाइट पर साझा की गई 'एंटी-चीट नोटिस' में कंपनी ने कहा है कि वो 'यूजर्स को गेमिंग के लिए अच्छा माहौल देने की कोशिस में इललीगल प्रोग्राम्स को हटाने के उद्देश्य से सख्ती से नियमों का पालन करेगी.'

बता दें कि यह गेम देश में 2 जुलाई, 2021 को लॉन्च किया गया था. इसने PUBG Mobile India को रिप्लेस किया, जिसे सितंबर, 2020 में बैन कर दिया गया था. तबसे ही इसका यूजर बेस बहुत तेजी से बढ़ा है. अब तक इस गेम को 48 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है. कंपनी 50 लाख डाउनलोड्स को पार करने का बेसब्री से इंतजार कर रही है. और इसके लिए कंपनी 50M Downloads Rewards Event चला रही है. 

इसके अलावा गेम के प्रशंसक बार-बार कंपनी से iOS वर्जन लॉन्च करने को कह रहे हैं. कंपनी ने हाल ही इस लॉन्च को लेकर टीज़ भी किया है, लेकिन यह वर्जन कबतक आएगा, इसपर कोई जानकारी नहीं दी है.

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी