बसंत पंचमी 2021: राष्ट्रपति कोविंद, PM मोदी समेत अन्य ने दी सरस्वती पूजा पर देशवासियों को बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उनके अलावा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी बधाई दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बसंत पंचमी के त्योहार के साथ ही बसंत के मौसम की शुरुआत होती है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में आज बसंत पंचमी (Basant Panchami 2021) और सरस्वती पूजा (Saraswati Puja 2021) मनाई जा रही है. इस अवसर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विभिन्न नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है. राष्ट्रपति ने कहा, "बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि बसंत का आगमन सभी देशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि का संचार करे." वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.''

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने ट्वीट में लिखा, "बसंत पंचमी की आप सभी को शुभकामनाएं."

प्रियंका गांधी ने कहा, "बसंत पंचमी के अवसर पर मेरी दादी इंदिरा जी स्कूल जाने से पहले हम दोनों की जेब में पीला रूमाल डाल देती थीं. आज भी उनकी परम्परा निभाते हुए मेरी मां सरसों के फूल मंगाकर घर में बसंत पंचमी के दिन सजाती हैं. ज्ञान की देवी मां सरस्वती सबका कल्याण करें. आप सबको बसंत पंचमी की शुभकामनाएं."

हर वर्ष माघ माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को शिक्षा की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है. इस दिन को बसंत पचंमी के नाम से भी जाना जाता है. बसंत पंचमी के त्योहार के साथ ही बसंत के मौसम की शुरुआत होती है.

(भाषा के इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla
Topics mentioned in this article