कुछ बड़ी आबादी वाले राज्यों का पिछले कई महीनों से उच्चतम न्यायालय में प्रतिनिधित्व नहीं है.
नई दिल्ली:
बार काउंसिल ऑफ इंडिया (Bar Council of India) ने प्रधान न्यायाधीश(CJI) यू यू ललित और सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को सोमवार को पत्र लिख कर उन उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों को पदोन्नत करने का आग्रह किया, जिनका शीर्ष न्यायालय में प्रतिनिधित्व नहीं है. पत्र में बीसीआई के प्रमुख मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरेन रीजीजू के साथ इस मुद्दे पर बैठक की और वह (रीजीजू) इस मुद्दे पर बहुत सकारात्मक तथा व्यावहारिक नजर आए.
पत्र में कहा गया है, ‘‘कुछ बड़ी आबादी वाले राज्यों का पिछले कई महीनों से उच्चतम न्यायालय में प्रतिनिधित्व नहीं है. इसलिए, यह हमारा विनम्र अनुरोध है कि कॉलेजियम की बैठक में इस महत्वपूर्ण विषय पर गौर किया जाए.''
Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: पूछताछ के बाद राणा को Delhi Tihar Jail में किया जा सकता है शिफ्ट