बार काउंसिल ने CJI से हाई कोर्ट के जजों का प्रमोशन करने का आग्रह किया

बार काउंसिल ऑफ इंडिया (Bar Council of India) ने प्रधान न्यायाधीश(CJI) यू यू ललित और सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को सोमवार को पत्र लिख कर उन उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों को पदोन्नत करने का आग्रह किया, जिनका शीर्ष न्यायालय में प्रतिनिधित्व नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कुछ बड़ी आबादी वाले राज्यों का पिछले कई महीनों से उच्चतम न्यायालय में प्रतिनिधित्व नहीं है.
नई दिल्ली:

बार काउंसिल ऑफ इंडिया (Bar Council of India) ने प्रधान न्यायाधीश(CJI) यू यू ललित और सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को सोमवार को पत्र लिख कर उन उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों को पदोन्नत करने का आग्रह किया, जिनका शीर्ष न्यायालय में प्रतिनिधित्व नहीं है. पत्र में बीसीआई के प्रमुख मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरेन रीजीजू के साथ इस मुद्दे पर बैठक की और वह (रीजीजू) इस मुद्दे पर बहुत सकारात्मक तथा व्यावहारिक नजर आए.

पत्र में कहा गया है, ‘‘कुछ बड़ी आबादी वाले राज्यों का पिछले कई महीनों से उच्चतम न्यायालय में प्रतिनिधित्व नहीं है. इसलिए, यह हमारा विनम्र अनुरोध है कि कॉलेजियम की बैठक में इस महत्वपूर्ण विषय पर गौर किया जाए.''


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections में Chirag Paswan के लिए 29 सिटें... कहीं नुकसान का सौदा तो नहीं? Bihar Mein Ka Ba