कांग्रेस को राहत, इस्तेमाल कर सकेंगे 'फ़्रीज़' किए गए बैंक खाते

कांग्रेस ने दावा किया  वर्ष 2018-19 के आयकर रिटर्न को आधार बनाकर उसके कई बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया तथा उससे 210 करोड़ रुपये की रिकवरी की मांग की गई है. खाते फ्रीज नहीं, लोकतंत्र को फ्रीज किया गया है.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Congress Bank Accounts: कांग्रेस ने आज आरोप लगाया था कि कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के खाते इनकम टैक्स विभाग की ओर से फ्रीज करवा दिए गए हैं. अब खबर आई है कि इकनम टैक्स अपेलैट ट्रिब्यूनल से उन्हें खाते ऑपरेट करने की इजाजत मिल गई है. इस मामले में अंतरिम राहत पर सुनवाई बुधवार को होगी. पार्टी नेता विवेक तन्खा ने एक्स पर लिखा कि आयकर अपीलीय अधिकरण ने सुनवाई लंबित रहने तक, कांग्रेस पार्टी के खातों पर लगी रोक हटाई गई है. तन्खा ने कहा कि उन्होंने अधिकरण को बताया कि यदि पार्टी के खाते फ्रीज रहेंगे तो कांग्रेस ‘‘चुनाव के उत्सव'' में भाग नहीं ले सकेगी.

115 करोड़ रुपये किए गए हैं फ्रीज : अजय माकन

कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘हमारी याचिका पर आयकर विभाग और आयकर अपीलीय अधिकरण ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि 115 करोड़ रुपये बैंक खातों में रखे जाएं... हम उससे ऊपर की राशि भी खर्च कर सकते हैं. इसका मतलब है कि 115 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए गए हैं. यह 115 करोड़ रुपये की राशि हमारे चालू खाते से कहीं अधिक है.''

इससे पहले कांग्रेस के नेता और कोषाध्यक्ष अजय माकन (Ajay Maken) ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि हिन्दुस्तान में लोकतंत्र पूरी तरह खत्म हो गया है. परसों ये जानकारी मिली कि जो चेक कांग्रेस  इश्यू कर रही है, बैंक उससे पैसा नहीं दे रहे. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के अकाउंट पर तालेबंदी कर दी गई है. अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं. 

Advertisement
Advertisement

साल 2018-19 के मामले को बनाया गया आधार

कांग्रेस ने दावा किया  वर्ष 2018-19 के आयकर रिटर्न को आधार बनाकर उसके कई बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया तथा उससे 210 करोड़ रुपये की रिकवरी की मांग की गई है. खाते फ्रीज नहीं, लोकतंत्र को फ्रीज किया गया है.

Advertisement

लोकसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के समय ये क्यों किया गया?

माकन ने ये सवाल भी किया कि लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने में जब सिर्फ दो हफ्ते रह गए हैं तो ऐसे समय में कांग्रेस के खाते फ्रीज करके सरकार क्या दिखाना चाहती है. उन्होंने दावा किया कि अगर किसी के खाते सील होने चाहिए तो भारतीय जनता पार्टी के होने चाहिए क्योंकि उन्होंने 'असंवैधानिक' चुनावी बॉन्ड के जरिए कॉर्पोरेट जगत से पैसे लिए हैं.

Advertisement

मल्लिकार्जुन खरगे ने भी लगाया था आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस के खाते फ्रीज कर दिए हैं. ये लोकतंत्र पर बड़ा हमला है. उन्होंने आरोप लगाया कि असंवैधानिक तरीके से इकट्ठा किए गए धन का उपयोग बीजेपी चुनावों में कइसलिए मैंने कहा है कि भविष्य में कोई चुनाव नहीं होंगे. इसलिए हमने न्यायपालिका से लोकतंत्र की रक्षा की अपील की है. हम सड़कों पर उतरेंगे और इस निरंकुशता के खिलाफ मजबूती से लड़ेंगे. 

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Elections: Trade और Grenade का क्या मेल? | NDTV Ground Report
Topics mentioned in this article