गुवाहाटी पुलिस ने सोमवार को शहर के एक होटल में कथित तौर पर अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में दो स्थानीय लोगों और एक 22 वर्षीय बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है. दिसपुर पुलिस ने ये गिरफ्तारियां कीं. स्थानीय लोगों की पहचान शफिकुल और जहांगीर के रूप में हुई है और दोनों असम के रहने वाले हैं. वहीं महिला मीन अख्तर बांग्लादेश से है और फिलहाल पुलिस हिरासत में है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक ग्रुप ने गुवाहाटी के सुपर मार्केट क्षेत्र में एक होटल में कमरे बुक किए थे, जहां जांचकर्ताओं को संदेह है कि वो अश्लील वीडियो बनाने की योजना बना रहे थे. सूत्रों ने बताया कि मीन अख्तर अकेले ही बांग्लादेश की सीमा तक पहुंची और नौकरी का झूठा बहाना बनाकर भारत में आई. वह कथित तौर पर बिना वैध वीजा या पासपोर्ट के असम में दाखिल हुई.
पुलिस इसी तरह की अवैध गतिविधियों में संलिप्त बड़े आपराधिक नेटवर्कों से संभावित संबंधों की भी जांच कर रही है.