बांद्रा-वर्ली सीलिंक दुर्घटना : आरोपी को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

मुंबई के बांद्रा-वर्ली सीलिंक (Bandra-Worli Sealink ) पर कई गाड़ियों को टक्कर मारने वाली स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) के चालक को एक स्थानीय अदालत ने गुरुवार को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
40 वर्षीय बिलकिया को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. 
मुंबई:

मुंबई के बांद्रा-वर्ली सीलिंक (Bandra-Worli Sealink ) पर कई गाड़ियों को टक्कर मारने वाली स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) के चालक को एक स्थानीय अदालत ने गुरुवार को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. यह दुर्घटना (Accident) मंगलवार-बुधवार की दरमियानी को करीब तीन बजे हुई, जिसमें पांच लोगों की मौत (Died) हो गई थी. एसयूवी चालक इरफान अब्दुल रहीम बिलकिया ने पुलिस को बताया कि वह घटना के वक्त मोबाइल चार्जर में लगा रहा था. उसे दक्षिण मुंबई के मोहम्मद अली रोड पर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 40 वर्षीय बिलकिया को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. बिलकिया को एक अदालत में पेश किया गया जिसने उसे शुक्रवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. बिलकिया निर्माण संबंधी व्यवसाय से जुड़ा है और वह दुर्घटना के वक्त जोगेश्वरी से लौट रहा था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
ICC Women's World Cup Breaking News: Australia को रौंदकर Team India पहुंची World Cup 2025 Final में
Topics mentioned in this article