मुंबई के बांद्रा-वर्ली सीलिंक (Bandra-Worli Sealink ) पर कई गाड़ियों को टक्कर मारने वाली स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) के चालक को एक स्थानीय अदालत ने गुरुवार को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. यह दुर्घटना (Accident) मंगलवार-बुधवार की दरमियानी को करीब तीन बजे हुई, जिसमें पांच लोगों की मौत (Died) हो गई थी. एसयूवी चालक इरफान अब्दुल रहीम बिलकिया ने पुलिस को बताया कि वह घटना के वक्त मोबाइल चार्जर में लगा रहा था. उसे दक्षिण मुंबई के मोहम्मद अली रोड पर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 40 वर्षीय बिलकिया को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. बिलकिया को एक अदालत में पेश किया गया जिसने उसे शुक्रवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. बिलकिया निर्माण संबंधी व्यवसाय से जुड़ा है और वह दुर्घटना के वक्त जोगेश्वरी से लौट रहा था.