रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने बालाकोट एयर स्ट्राइक (Balakot Air Strike) की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के शौर्य, साहस और पराक्रम की तारीफ की है. इस एयर स्ट्राइक में वायु सेना के 12 मिराज 2000 फाइटर जेट विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर करीब 1000 किलो बम गिराए थे, जिसमें 300 के करीब आतंकी मारे गए थे. वायु सेना ने ये स्ट्राइक पुलवामा में हुए आतंकी हमले के 12 दिन बाद की थी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर लिखा है, "बालाकोट एयर स्ट्राइक की सालगिरह पर मैं भारतीय वायु सेना के असाधारण साहस और परिश्रम को सलाम करता हूं... बालाकोट हमलों की सफलता ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति को दिखाया है.. हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है जो भारत को सुरक्षित और निश्चिंत रखते हैं."
26 फरवरी, 2019 को भारतीय वायु सेना के फाइटर जेट विमानों ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) को क्रॉस कर पाकिस्तानी सीमा के अंदर बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हवाई हमले किए थे. यह स्ट्राइक तड़के तीन बजे के करीब हुई थी. पाकिस्तान को इसकी भनक तक नहीं लग सकी थी. वायु सेना ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 को सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले के 12 दिन बाद जैश के ठिकानों पर धावा बोला था. पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.
भारतीय सेना के 'ऑपरेशन बंदर' ने बालाकोट में मचाई थी तबाही, ऐसे दिया था एयर स्ट्राइक को अंजाम