दिल्ली में बब्बर खालसा का आतंकी करनवीर गिरफ्तार, बटाला ग्रेनेड हमले का है आरोपी

इसी महीने की 23 तारीख को दिल्ली पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने गिरफ्तार आतंकी की पहचान आकाशदीप के रूप में की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली पुलिस ने आतंकी को गिरफ्तार किया
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने राजधानी से बब्बर खालसा के आतंकी करनवीर को गिरफ्तार किया है. करनवीर पंजाब के बटाला में किला लाल सिंह थाने पर हुए ग्रेनेड अटैक का आरोपी है. इस थाने पर इसी साल सात अप्रैल को हमला किया गया था. करनवीर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. 

आपको बता दें कि इसी महीने की 23 तारीख को दिल्ली पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने गिरफ्तार आतंकी की पहचान आकाशदीप के रूप में की गई थी. आकाशदीप को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आतंकी 7 अप्रैल 2025 को पंजाब के बटाला के किला लाल सिंह थाने में ग्रेनेड से हमले का आरोपी है. आकाशदीप पर हथियारों की तस्करी का भी आरोप है.

आपको बता दें कि खालिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई लगातार जारी है. कुछ दिन पहले ही अमेरिका में छिपकर भारत में हमला करवाने वाले खालिस्तानी आतंकवादी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासिया को अब भारत लाए जाने का रास्ता साफ हो गया है. अप्रैल में गिरफ्तार किए गए हैप्पी पासिया को अमेरिका की आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) की हिरासत में भेजा गया था. 

Featured Video Of The Day
Ahmedabad: भारी बारिश के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त, हर तरफ बस पानी ही पानी | Gujarat