बाबा सिद्दीकी हत्या में मुंबई क्राइम ब्रांच के हाथ लगी मनी ट्रेल, पैसे की फंडिंग के मिले सबूत

लॉरेंस गैंग और शुभम लोनकर द्वारा अपनाई गई रणनीति इतनी सावधानी से बनाई गई थी कि क्राइम ब्रांच अभी तक सभी उन व्यक्तियों की पहचान नहीं कर पाई. जिन्होंने शुभम के निर्देशों के तहत कई स्थानों से धन जमा किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में बड़ी लीड
मुंबई:

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में क्राइम ब्रांच मुंबई को महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं. क्राइम ब्रांच ने हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए पैसों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. क्राइम ब्रांच के सूत्रों के अनुसार, आरोपी सलमान वोहरा के नाम से गुजरात में कर्नाटक बैंक की आनंद शाखा में बैंक खाता खोला गया था. जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग और शुभम लोनकर द्वारा एक परिष्कृत कार्यप्रणाली करके पैसे जमा किए जाते थे.

बैंक अकाउंटस में कैसे जमा किए गए पैसे

बैंक खाते में पैसा जमा करने के लिए कैश डिपोजिट मशीनों का उपयोग करके विभिन्न स्थानों से खाते में धन जमा किया गया था. क्राइम ब्रांच सूत्रो के अनुसार देश भर के विभिन्न राज्यों से वोहरा के खाते में ₹6 लाख जमा किए गए थे. लॉरेंस गैंग और शुभम लोनकर द्वारा अपनाई गई रणनीति इतनी सावधानी से बनाई गई थी कि क्राइम ब्रांच अभी तक सभी उन व्यक्तियों की पहचान नहीं कर पाई. जिन्होंने शुभम के निर्देशों के तहत कई स्थानों से धन जमा किया था.

ऑपरेशन में अनमोल बिश्नोई ने की मदद

सूत्रों के अनुसार शुभम लोनकर ने फंड ट्रांसफर की योजना बनाई थी, लेकिन इस ऑपरेशन में अनमोल बिश्नोई ने मदद की थी. कई राज्यों में सक्रिय स्लीपर सेल ने वोहरा के खाते में पैसे जमा किए. वही मामले में गिरफ्तार एक अन्य आरोपी सुमित वाघ ने क्राइम ब्रांच की पूछताछ के दौरान पुष्टि की कि फंड अलग-अलग जगहों से जमा किए गए थे. हालांकि, उसने सटीक स्रोतों के बारे में नहीं पता होने का दावा किया है. वही उसने यह भी बताया कि उसने केवल शुभम के निर्देश पर पैसे ट्रांसफर किए थे.

Featured Video Of The Day
Maharashtra में जब पहले दिन से Fadnavis का नाम BJP ने तय कर रखा था तो क्यों 12वें दिन जाकर हुआ ऐलान