दुआ-सलाम और फिर.... देखिए अखिलेश यादव ने रामपुर जाकर थाम लिया आजम का हाथ

Azam Khan News: उत्तर प्रदेश की सियासत 2027 के विधानसभा चुनाव के पहले लगातार उतार-चढ़ाव देख रही है. अभी तक एसपी चीफ अखिलेश यादव से नाराज रहने वाले आजम खान आज उनसे मिले. अब सबकी नजरें इसके नतीजे पर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आजम खान अखिलेश यादव मुलाकात
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आजम खान और अखिलेश यादव के बीच रामपुर में हुई मुलाकात, सियासी पंडितों की नजर
  • आजम खान ने अखिलेश यादव से मिलने के लिए रखी थी बड़ी शर्त, एसपी मुखिया ने मानी बात
  • मिशन 2027 में जुटे अखिलेश यादव के लिए आजम खान है बेहद जरूरी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

तो जिस मुलाकात का इंतजार यूपी की सियासत में सबको था, आज वो हो गई. खुद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव रामपुर पहुंचे. उनका मकसद था आजम खान से मिलने का. तो मिलने की तस्वीर भी आ गई है. आजम के घर पर अपनी कार से उतरते ही अखिलेश ने सबसे पहले वहां हाथ जोड़कर लोगों को नमस्ते किया. तभी पीछे से आजम खान आते हैं और फिर वो तस्वीर सामने आई जिसपर सबकी नजर थी.

समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने आज पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान से उनके आवास पर मुलाकात की. यह मुलाकात तय समय से ज्यादा देर तक चली. दोनों नेताओं के बीच करीब 1 घंटा 40 मिनट तक बातचीत हुई. सूत्रों के अनुसार, इस लंबी चर्चा का उद्देश्य आजम खान की कथित नाराज़गी को दूर करने की कोशिश करना था.

बेहद खास है ये तस्वीर 

यूपी की सियासत आजम खान आज भी मौजूं बने हुए हैं. कभी एसपी के दिवंगत चीफ रहे मुलायम सिंह यादव के खासम खास आजम खान से मिलने आज खुद मुलायम के बेटे अखिलेश आए थे. मौसम खुशनुमा था तो तस्वीर भी कुछ वैसी ही आई है. हाथ जोड़कर सबका अभिवादन करने के बाद अखिलेश ने आजम के आने का इंतजार किया. आजम जैसे ही आए वहां खड़े लोगों को कुछ इशारा किया. तब अखिलेश ने मानो उनसे पूछा किसे कह रहे हैं. और फिर अखिलेश ने जैसे ही आजम खान उनके बगल में आए, उनका हाथ पकड़ा उनके साथ-साथ चल पड़े. 

Rampur, Uttar Pradesh: SP chief Akhilesh Yadav met SP leader Azam Khan at his Rampur residence pic.twitter.com/PmoROLxYrp

— IANS (@ians_india) October 8, 2025 >

मुस्कुराते हुए अखिलेश ने दे दिया संकेत 

इसके बाद अखिलेश ने वहां खड़े मीडियाकर्मियो को मुस्कुराते हुए शायद ये संदेश देने की कोशिश की कि हम अभी भी एक हैं. अखिलेश ने मुस्कुराते हुए हाथ उठाया. उन्होंने हाथ उठाते हुए कई बार आजम की तरफ इशारा भी किया. इस दौरान आजम ने भी लोगों को कुछ कहा. कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात करीब एक घंटे चलने वाली है. 

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले आजम खान को 23 महीने बाद कोर्ट ने जेल से रिहा करने का आदेश दिया था. वह 22 अक्तूबर 2023 से जेल में बंद थे. आजम ने अखिलेश के साथ मुलाकात के लिए एक शर्त भी रखी थी. उन्होंने कहा था कि अखिलेश अकेले आएं और उनके साथ कोई और नहीं आए. अखिलेश ने भी आजम की शर्त मानी और अकेले ही उनके घर पहुंचे. अब देखने वाली बात ये है कि इस मुलाकात के बाद राज्य की सियासी फिजा में क्या बदलाव आएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: NDA में सीट शेयरिंग के बीच Jitan Ram Manjhi का बड़ा बयान
Topics mentioned in this article