4 years ago
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम से पदयात्रा (स्वतंत्रता मार्च) को हरी झंडी दिखाई और आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित ‘अमृत महोत्सव' से संबंधित कई कार्यक्रमों का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से जारी एक बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री आजादी के अमृत महोत्सव से संबंधित अनेक सांस्कृतिक व डिजिटल कार्यक्रमों का उद्घाटन किया. 

पीएम ने यहां जन-संबोधन में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और नेहरू, पटेल और सुभाष जैसे ऐतिहासिक पुरुषों के सपनों का भारत बनाने की ओर कदम बढ़ाए जा रहे हैं. पीएम ने देश के युवाओं, विद्वानों, कला और साहित्यजगत को लोगों से अपील की कि वो स्वतंत्रता आंदोलन और सेनानियों की कहानियां और उस वक्त का इतिहास लिखने में मदद करें.

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आज दिल्ली में इस मौके पर इंडिया@75 कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में होने वाले 'भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ- शुरुआत कार्यक्रम' में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, कैबिनेट मंत्री और विधायकों समेत करीब 800 लोग शामिल होंगे. यह कार्यक्रम दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा और रात नौ बजे तक चलेगा. इस कार्यक्रम के दौरान सिविल डिफेंस कर्मियो द्वारा कनाट प्लेस में मार्च भी निकाला जाएगा.

Here are the Live Updates for Azadi Ka Amrit Mahotsav Today : 

Mar 12, 2021 12:58 (IST)
PM Modi की अपील

पीएम ने अपने संबोधन में देश के युवाओं, विद्वानों, कला, नाट्य और साहित्य जगत को लोगों से अपील की कि वो आजादी के संग्राम और सेनानियों की कहानियां लिखें. उन्होंने कहा, 'मैं कला-साहित्य, नाट्य जगत, फिल्म जगत और डिजिटल इंटरनेटनमेंट से जुड़े लोगों से भी आग्रह करूंगा, कितनी ही अद्वितीय कहानियाँ हमारे अतीत में बिखरी पड़ी हैं, इन्हें तलाशिए, इन्हें जीवंत कीजिए.'

उन्होंने कहा कि 'हमारे युवा, हमारे scholars ये ज़िम्मेदारी उठाएं कि वो हमारे स्वाधीनता सेनानियों के इतिहास लेखन में देश के प्रयासों को पूरा करेंगे. आज़ादी के आंदोलन में और उसके बाद हमारे समाज की जो उपलब्धियां रही हैं, उन्हें दुनिया के सामने और प्रखरता से लाएंगे.'

Mar 12, 2021 12:42 (IST)
पीएम ने महात्मा गांधी की दांडी यात्रा को याद करते हुए कहा कि 'हमारे यहां नमक को कभी उसकी कीमत से नहीं आँका गया. हमारे यहाँ नमक का मतलब है- ईमानदारी. हमारे यहां नमक का मतलब है- विश्वास. हमारे यहां नमक का मतलब है- वफादारी. हम आज भी कहते हैं कि हमने देश का नमक खाया है. ऐसा इसलिए नहीं क्योंकि नमक कोई बहुत कीमती चीज है, ऐसा इसलिए क्योंकि नमक हमारे यहाँ श्रम और समानता का प्रतीक है.'
Mar 12, 2021 12:30 (IST)
पीएम ने आजाद भारत के लिए इतिहास और आगे के कदम बढ़ाने हेतु पांच स्तंभों का मंत्र दिया.
Mar 12, 2021 12:28 (IST)
PM Modi Live : 

PM ने पदयात्रा को हरी झंडी दिखाने के मौके पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और कहा कि 'मैं इस पुण्य अवसर पर बापू के चरणों में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं. मैं देश के स्वाधीनता संग्राम में अपने आपको आहूत करने वाले, देश को नेतृत्व देने वाली सभी महान विभूतियों के चरणों में नमन करता हूं, उनका कोटि-कोटि वंदन करता हूं.'
Mar 12, 2021 12:21 (IST)
Amrit Mahotsav Live : पीएम मोदी बोल रहे हैं.
Mar 12, 2021 10:17 (IST)
Amrit Mahotsav : हो रहा है कई कार्यक्रमों का आयोजन

स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में नीतियों और योजनाओं को तैयार करने के लिए गृहमंत्री की अध्यक्षता में एक राष्ट्रीय क्रियान्वयन समिति बनाई गई है. प्रधानमंत्री जिन कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे उनमें आजादी के 75 वर्ष पर आधारित फिल्म, वेबसाइट, गायन, आत्मनिर्भर चरखा तथा आत्मनिर्भर इन्क्यूबेटर शामिल हैं.
Advertisement
Mar 12, 2021 10:17 (IST)
Amrit Mahotsav Updates : 2021 की दांडी यात्रा

पीएमओ की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि प्रधानमंत्री अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से नवसारी में दांडी तक जाने वाले 81 पदयात्रियों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. लगभग 241 मील की यह यात्रा 25 दिन में पांच अप्रैल को समाप्त होगी. दांडी के रास्ते में विभिन्न समूहों के लोग पदयात्रा में शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल 75 किलोमीटर की पदयात्रा के पहले चरण का नेतृत्व करेंगे.
Mar 12, 2021 09:33 (IST)
Azadi Ka Amrit Mahotsav Updates :

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बताया था कि 'भारत के गौरवशाली इतिहास में 12 मार्च एक विशेष दिन है. वर्ष 1930 में इसी दिन महात्मा गांधी के नेतृत्व में दांडी यात्रा की शुरुआत हुई थी. आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित 'आजादी का अमृत महोत्सव' की कल साबरमती आश्रम से शुरुआत होगी.' उन्होंने कहा, 'साबरमती आश्रम से एक पदयात्रा को हरी झंडी दिखाई जाएगी जो अहमदाबाद से दांडी जाएगी. इस पदयात्रा में समाज के सभी वर्गों के लोग हिस्सा लेंगे.'
Featured Video Of The Day
Saharanpur Loot Video: CCTV में क़ैद 4 बदमाशों में 3 की पहचान, जल्द गिरफ़्त में लेंगे: Police