आयुष्मान भारत योजना बनी गरीबों का सहारा, प्रयागराज में मरीजों को मिला मुफ्त इलाज

उदयभान ने फ्री राशन योजना की भी सराहना की और कहा कि यह गरीबों के लिए बहुत अच्छी योजना है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री बहुत अच्छे हैं, जो वास्तव में गरीबों की जरूरतों को समझते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए एक वरदान बनकर सामने आई है. प्रयागराज स्थित मोती लाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय में इस योजना के अंतर्गत कई जरूरतमंद मरीजों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है, जिससे गरीब परिवारों को बहुत राहत मिली है.

आयुष्मान भारत योजना के तहत किशन नामक मरीज के हाथ का सफल ऑपरेशन किया गया. किशन के पिता उदयभान ने बताया कि जब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना था, तब इलाज में काफी दिक्कतें आती थीं. उदयभान ने कहा कि पहले हमें इधर-उधर से कर्ज लेना पड़ता था, बहुत परेशानी होती थी. अब कार्ड बन जाने से इलाज में 5 लाख रुपये तक की मदद मिल रही है और हम प्राइवेट अस्पतालों में भी इलाज करवा सकते हैं। यह बहुत बड़ी सुविधा है.

उदयभान ने फ्री राशन योजना की भी सराहना की और कहा कि यह गरीबों के लिए बहुत अच्छी योजना है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री बहुत अच्छे हैं, जो वास्तव में गरीबों की जरूरतों को समझते हैं.

Advertisement

वहीं एक अन्य मरीज मोहम्मद शहजादे, जो आर्थिक तंगी के चलते इलाज नहीं करवा पा रहे थे, उन्हें भी आयुष्मान भारत योजना के तहत हाथ और सिर की चोटों का इलाज मिल सका. उनकी पत्नी सवरा बेगम ने बताया कि उनके पति बेरोजगार हैं और पहले वे किसी और के यहां प्राइवेट काम करते थे.

Advertisement

मोहम्मद शहजादे ने कहा कि जब यह कार्ड नहीं था तो हमें 25-50 हजार रुपये का इंतजाम करना पड़ता था. इलाज बहुत मुश्किल हो जाता था. अब इस योजना के जरिए बिना पैसे के अस्पताल में इलाज मिल रहा है. यह प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से गरीबों को मिला बहुत बड़ा सहारा है.

Advertisement

उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसी योजना आज तक किसी और ने नहीं लाई, जो पीएम मोदी ने गरीबों के लिए लाई है. फ्री राशन योजना भी हमारे जैसे परिवारों के लिए बहुत बड़ी राहत है, जिनके कई बच्चे हैं और पति काम पर नहीं जा पा रहे हैं.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना और मुफ्त राशन जैसी योजनाएं उन हजारों परिवारों के लिए एक नई उम्मीद की किरण बनकर उभरी हैं, जो पहले इलाज और भोजन जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए जूझते थे.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
School Fees Hike: क्यों न Digital Learning के नाम पर Fees में बढ़ोतरी पर लगे रोक?
Topics mentioned in this article