राम मंदिर भूमि पूजन के लिए अयोध्या में तीन घंटे बिताएंगे PM मोदी, ये है उनका पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अयोध्या आ रहे हैं. पीएम ही मंदिर के मंदिर के निर्माण के लिए नींव की ईंट रखेंगे. जानकारी है कि इस दौरान पीएम कुल तीन घंटे अयोध्या में बिताएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भूमि पूजन के लिए पीएम मोदी अयोध्या में कुल तीन घंटे बिताएंगे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अयोध्या में भूमि पूजन के लिए आ रहे हैं पीएम मोदी
यहां कुल तीन घंटे बिताएंगे
राम मंदिर के लिए रखेंगे आधारशिला
अयोध्या:

अयोध्या में रामजन्मभूमि स्थल पर मंदिर निर्माण (Ram Temple Construction) से पहले बुधवार को यहां भूमि पूजन का बड़ा कार्यक्रम हो रहा है, जहां मंदिर का शिलान्यास (Ground-Breaking Ceremony) होना है. इसके लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आ रहे हैं. पीएम ही मंदिर के मंदिर के निर्माण के लिए नींव की ईंट रखेंगे. जानकारी है कि इस दौरान पीएम कुल तीन घंटे अयोध्या में बिताएंगे. इसके पहले सोमवार को अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी की ओर से कहा गया था कि पीएम मोदीजन्मभूमि पर जाने से पहले हनुमानगढ़ी पर भी पूजा करने जाएंगे. चूंकि ऐसी मान्यता है कि भगवान हनुमान के आशीर्वाद के बिना भगवान राम के कोई काम शुरू नहीं होते, ऐसे में पीएम मोदी पहले भगवान हनुमान से पूजा कर आशीर्वाद लेंगे, जिसके बाद वो भूमि पूजन के लिए जाएंगे.

अयोध्या में पीएम मोदी का कार्यक्रम

- 5 अगस्त की सुबह दिल्ली से प्रस्थान.

- 9:35 बजे दिल्ली से उड़ेगा विशेष विमान.

- 10:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग.

- 10:40 बजे हेलिकॉप्टर से अयोध्या के लिए प्रस्थान.

- 11:30 बजे अयोध्या साकेत कॉलेज के हेलीपैड पर लैंडिंग.

- 11:40 बजे हनुमान गढ़ी पहुंचकर 10 मिनट दर्शन-पूजन.

- 12 बजे राम जन्मभूमि परिसर पहुचने का कार्यक्रम.

- 10 मिनट में रामलला विराजमान का दर्शन-पूजन.

- 12.15 बजे रामलला परिसर में पारिजात का पौधारोपण.

- 12:30 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ.

- 12:40 बजे राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना.

- 2:05 बजे साकेत कॉलेज हेलीपैड के लिए प्रस्थान.

- 2:20 बजे लखनऊ के लिए उड़ेगा हेलिकॉप्टर.

सोमवार को मंदिर की जिम्मेदारी संभाल रहे जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने बताया था कि भूमि पूजन के कार्यक्रम के लिए कुल 175 लोगों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है, इसमें अलग-अलग आध्यात्मिक परंपराओं से आने वाले 135 संत शामिल हैं. वहीं. मंच पर पीएम के अलावा बस पांच लोग उपस्थित रहेंगे. 

पीएम भूमि पूजन में मंदिर निर्माण के लिए 40 किलो की चांदी की ईंट आधारशिला के रूप में रखेंगे. पूजन के लिए धार्मिक अनुष्ठान सोमवार से ही शुरू किए जा चुके हैं. 

Advertisement

Video: देश प्रदेश: सदियों बाद इस तरह सजी अयोध्या, भूमि पूजन की तैयारियां तेज

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Satellite Images से समझिए भारत ने कैसे तबाह किए पाकिस्तान के Airbases