DGCA ने Air India और SpiceJet पर लगाया 30-30 लाख रुपये का जुर्माना, जानें वजह

DGCA ने लो-विजिबिलिटी की स्थिति में उड़ानों के संचालन के लिए पायलट के ‘ड्यूटी चार्ट’ में खामियों को देखते हुए एयरलाइन कंपनियों पर जुर्माना लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Flight Delays
नई दिल्ली:

Flight Route Divert: नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) इन दिनों एयरलाइन कंपनियों पर सख्ती से नजर रख रहा है. इसके तहत बुधवार को DGCA ने एअर इंडिया (Air India) और स्पाइसजेट (SpiceJet ) पर 30-30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक, DGCA ने लो-विजिबिलिटी की स्थिति में उड़ानों के संचालन के लिए पायलट के ‘ड्यूटी चार्ट' में खामियों को देखते हुए यह कदम उठया  है.

उन्होंने बताया कि दिसंबर 2023 के लिए निर्धारित उड़ानों के संबंध में एयरलाइन द्वारा प्रस्तुत उड़ानों में देरी, कैंसिल करने, रूट बदलने से संबंधित डेटा का विश्लेषण करने के बाद डीजीसीए ने पाया कि एअर इंडिया और स्पाइसजेट ने ‘कुछ उड़ानों के लिए कैट दो या तीन और एलवीटीओ योग्य पायलटों को सूची में शामिल नहीं किया. कैट दो या तीन कम विजिबिलिटी की स्थिति में उड़ानों के संचालन से संबंधित है.

एलवीटीओ का मतलब कम विजिबिलिटी में उड़ान भरने से है. जीसीए द्वारा जारी दो आदेशों के अनुसार, एअर इंडिया और स्पाइसजेट पर 30-30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

दिसंबर के अंत में जारी किया गया था कारण बताओ नोटिस
इससे पहले, डीजीसीए ने दिसंबर के अंत में दिल्ली हवाई अड्डे पर घने कोहरे के बीच फलाइट्स के  विभिन्न उड़ानों के रूट्स को डायवर्ट, कम विजिबिलिटी की स्थिति में काम करने के लिए प्रशिक्षित पायलटों को तैनात नहीं करने के लिए एअर इंडिया और स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. 

इंडिगो पर 1.20 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया
बता दें कि बुधवार को एयरपोर्ट पर यात्रियों के टरमैक पर खाना खाने की घटना पर इंडिगो और मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (एमआईएएल) पर कुल 1.80 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. आदेश के अनुसार, इंडिगो पर 1.20 करोड़ रुपये जबकि एमआईएएल पर 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. 

यात्रियों के टरमैक पर बैठकर खाना खाने का मामला
रविवार को गोवा से दिल्ली जा रहे विमान को मुंबई में उतारते ही कई यात्री इंडिगो के विमान से बाहर निकल आए और टरमैक पर बैठ गए और कुछ को वहां खाना खाते हुए भी देखा गया. नियामक ने इंडिगो और एमआईएएल को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा था कि वे स्थिति का अनुमान लगाने और हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए उचित सुविधा उपलब्ध कराने में सक्रिय नहीं थे.

Advertisement

25-28 दिसंबर के दौरान लगभग 60 फ्लाइट्स का रूट डायवर्ट
पिछले साल 25-28 दिसंबर के दौरान घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन काफी प्रभावित हुआ था और विभिन्न एयरलाइन कंपनियों की लगभग 60 उड़ानों के रूट्स को डायवर्ट किया गया था.

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: बाल विवाह को को लेकर बातचीत और बहस जरूरी: Gul Panag
Topics mentioned in this article