शिक्षा शेरनी का दूध, जो पिएगा वह दहाड़ेगा : AAP में शामिल होने के बाद बोले 'अवध सर'

बता दें कि सिविल सेवा कोचिंग शिक्षक और प्रेरक वक्ता अवध ओझा सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए और पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल तथा वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की उपस्थिति में उनका स्वागत किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

'अवध सर' की कोचिंग क्लास अब AAP में भी लगेगी. ऑनलाइन कोचिंग देने वाले अवध ओझा सोमवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अवध ओझा शिक्षा के क्षेत्र में जाना माना नाम है. केजरीवाल ने कहा कि वह उनके वीडियो देखते रहे हैं. अवध ओझा से देश में शिक्षा मजबूत होगी. जब उनसे पूछा गया कि चुनाव लड़ेंगे तो ओझा ने कहा कि पार्टी जो कहेगी वह करेंगे. दिल्ली के स्कूलों का 12 का 97 पर्सेंट रिजल्ट रहा. मेरा यही कहना है कि शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पिएगा वह दहाड़ेगा.

बता दें कि सिविल सेवा कोचिंग शिक्षक और प्रेरक वक्ता अवध ओझा सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए और पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल तथा वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की उपस्थिति में उनका स्वागत किया गया. ओझा ने कहा कि वह पार्टी की बच्चों के भविष्य पर केंद्रित विचारधारा से जुड़े हैं और उन्होंने शिक्षा के विकास को अपनी सबसे बड़ी महत्वाकांक्षा बताया. ओझा ने पार्टी में शामिल होने के बाद कहा, ‘‘मैं अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे राजनीति के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का मौका दिया.''

केजरीवाल ने कहा कि आप, शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है और ओझा के पार्टी में शामिल होने से शिक्षा को मजबूत करने के प्रयासों में तेजी आएगी तथा इससे ‘‘हमारा राष्ट्र मजबूत होगा.'' मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह एक विशेष दिन है और ओझा शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया है. दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। आप ने 2020 में 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में 62 सीट जीती थी और अब पार्टी लगातार तीसरी बार जीत की उम्मीद कर रही है.

(इनपुट्स भाषा से भी)
 

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire BIG BREAKING: पाकिस्तान की ओर से समझौते का उल्लंघन: विदेश सचिव
Topics mentioned in this article