केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति के अपहरण की कोशिश? कार में जबरन घुसा शख्स, FIR दर्ज

केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के ड्राइवर ने एक अज्ञात शख्स पर केंद्रीय राज्य मंत्री के अपहरण की कोशिश करने का केस दर्ज करवाया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) के समीप एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Niranjan Jyoti) के ड्राइवर ने एक अज्ञात शख्स पर केंद्रीय राज्य मंत्री के अपहरण की कोशिश करने का केस दर्ज करवाया है. साध्वी निरंजन ज्योति के ड्राइवर की तहरीर में दावा किया गया है कि जब वो मंत्री को रिसीव करने एयरपोर्ट जा रहा था, तभी एक शख्स मंत्री को किडनैप करने की कोशिश के तहत कार में घुस गया.

गाड़ी में मंत्री साध्वी मौजूद नहीं थीं. सुरक्षाकर्मियों ने गाड़ी लेकर भाग रहे किडनैपर को पकड़ लिया. ड्राइवर की तहरीर पर आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है. पुलिस पूछताछ कर रही है. घटना मंगलवार सुबह की है. जानकारी के अनुसार साध्वी निरंजन ज्योति दिल्ली से लखनऊ फ्लाइट से आ रही थीं.

सुबह उनके ड्राइवर निरंजन ज्योति को रिसीव करने जा रहे थे. उसी समय  बंथरा थाना क्षेत्र में न्यू प्रधान ढाबा के पास ड्राइवर ने चाय पीने के लिए गाड़ी रोक दी. इसी दौरान युवक वहां पहुंचा और गाड़ी में बैठे गनर को धक्का देकर बाहर गिरा दिया और गाड़ी लेकर भागने का प्रयास करने लगा. तभी सुरक्षाकर्मियों ने घेरकर गाड़ी रोक ली और युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. बंथरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मंत्री के अपहरण के प्रयास की कोशिश करने में केस दर्ज किया है. 

ये भी पढ़ें-:

Featured Video Of The Day
CISF New Posting Policy: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने घोषित की नई Posting Policy, जानिए खास बातें
Topics mentioned in this article