त्रिपुरा के नेता प्रतिपक्ष बादल चौधरी पर हमला, BJP कार्यकर्ताओं पर आरोप

विपक्षी दल माकपा (CPI-M) ने बुधवार को आरोप लगाया कि उसकी केंद्रीय समिति के सदस्य बादल चौधरी (Badal Chaudhary) पर दक्षिण त्रिपुरा जिले में BJP कार्यकर्ताओं ने हमला किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस मामले की जांच कर रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अगरतला:

त्रिपुरा में विपक्षी दल माकपा (CPI-M) ने बुधवार को आरोप लगाया कि उसकी केंद्रीय समिति के सदस्य बादल चौधरी (Badal Chaudhary) पर दक्षिण त्रिपुरा जिले में BJP कार्यकर्ताओं ने हमला किया. पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हमले में चौधरी घायल हो गए और उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. चौधरी राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मंत्री हैं. स्थानीय भाजपा नेताओं ने आरोपों का खंडन किया है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

माकपा ने कहा कि यह हमला तब हुआ, जब बादल चौधरी और अन्य पार्टी नेता यहां से करीब 110 किलोमीटर दूर मनिरामपाड़ा गांव में एक कार्यक्रम कर रहे थे. वाम दल ने कहा कि भाजपा का प्रशय पाए गुंडों का एक समूह बाइकों पर सवार होकर वहां पहुंचा और बिना किसी उकसावे के हमला कर दिया, जिसमें चौधरी घायल हो गए.

VIDEO: हाथरस में छेड़खानी के विरोध में लड़की के पिता को गोलियों से भून डाला

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की