दिल्ली में फर्जी पुलिस बनकर राहगीरों को लूटता था गैंग, एटीएस के हत्थे चढ़ा

इस गैंग के मेंबर पुलिस का पूरा साजो सामान जैसे वॉकी टॉकी पिस्तौल, जिंदा कारतूस,पुलिस स्टिकर्स, ब्लिंकर लाइट, वायरलेस सेट और पुलिस के लोगो वाले मास्क से लैसे होते थे. पुलिस ने तीन खतरनाक लूटेरो को उत्तर प्रदेश के औरैया नोएडा और दिल्ली के न्यू अशोक नगर से गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पहले भी जेल जा चुके हैं इस गैंग के लोग
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस साउथ डिस्ट्रिक्ट एएटीएस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो सड़कों पर चल रहे लोगों को पुलिसवाला बन उन्हें लूट फरार हो जाते थे. इस गैंग के मेंबर पुलिस का पूरा साजो सामान जैसे वॉकी टॉकी पिस्तौल, जिंदा कारतूस,पुलिस स्टिकर्स, ब्लिंकर लाइट, वायरलेस सेट और पुलिस के लोगो वाले मास्क से लैसे होते थे. पुलिस ने तीन खतरनाक लूटेरो को उत्तर प्रदेश के औरैया नोएडा और दिल्ली के न्यू अशोक नगर से गिरफ्तार किया है.

इन तीन में से दो अपराधी यूपी पुलिस में लंबे समय तक पीसीआर ड्राइवर के रूप में काम कर चुके हैं जो पुलिसिंग के सारे नियम कायदे जानते थे. दिल्ली पुलिस को बदरपुर के रहने वाले किरण पाल नाम के शख्स ने शिकायत दी और बताया कि वह एक सिविल डिफेंस वालंटियर है और  14 मार्च की रात में अपनी ड्यूटी से अपने घर वापस लौट रहे थे उसी दौरान एक कार ने उनकी बाइक को ओवरटेक किया और तीन लोग बाहर निकल कर आए अपने आप को उत्तर प्रदेश पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का मेंबर बताकर अपने साथ गाड़ी में बिठा कर ले गए.

इसके बाद वो उन्हें कभी नोएडा तो कभी गाजियाबाद की सड़कों पर घुमाने लगे और कहने लगे कि उनके खिलाफ एक शिकायत है और वह उन्हें गिरफ्तार कर रहे हैं. अगर गिरफ्तारी से बचना है तो अपने परिवार को फोन कर के 1 लाख रुपए मंगाओं. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि जब उसने उन लूटेरो को 60 हजार रुपए दिए तब उन्होंने उसे किसी तरह जाने दिया. दिल्ली पुलिस को जांच में पता लगा कि आरोपी राह चलते शख्स को जबरन अपनी गाड़ी में बैठाते थे और उनके ऊपर आर्म्स एक्ट और ड्रग्स एक्ट का फर्जी मुकदमे की धमकी देकर उनसे अवैध वसूली करते थे.

Advertisement

इनके खिलाफ 2019 में नोएडा में भी मुकदमा दर्ज था, इनकी गिरफ्तार भी हुई थी लेकिन जेल से बाहर निकलने के बाद ये गैंग फिर सक्रिय हो गया. इनके पास से पुलिस को एक लाइसेंसी पिस्तौल तीन जिंदा कारतूस 3 से कारतूस एक टॉय गन तीन वॉकी टॉकी यूपी पुलिस के लोगों लगे हुए मास्क वायरलेस सेट, पुलिस स्टिकर्स, पुलिस बेल्ट और ब्लिंकर लाइट बरामद हुई.

Advertisement

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल सरकार अब करेगी दिल्ली के बाजारों कायाकल्प, मिलेंगी ये सुविधाएं

गिरफ्तार आरोपियों का नाम अनूप कुमार, विपिन कुमार और अविनाश है. अनूप और विपिन यूपी पुलिस की पीसीआर में 9 साल ड्राइवर का काम कर चुके हैं जिन्हें पुलिस के सारे इक्विपमेंट्स और कायदे कानूनों के बारे में पता था जिसकी मदद से लोगों को धमकाकर लूटने में कामयाब होते थे फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और इनके अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: अनंत सिंह से Sonu-Monu गैंग की दुश्मनी की ये है असली वजह | Mokama Gang War