चेन्नई के पास जू में शेरनी की SARS-CoV2 से मौत, 8 शेर भी हैं संक्रमित

तमिलनाडु की राजधानी चेन्‍नई के नजदीक एक जू में एक शेरनी की मौत हो गई है जबकि 8 अन्‍य SARS-CoV2  से संक्रमित हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
चेन्‍नई:

तमिलनाडु की राजधानी चेन्‍नई के निकट स्थित जू में एक शेरनी की मौत हो गई है जबकि 8 अन्‍य SARS-CoV2  से संक्रमित हैं.चेन्‍नई के बाहरी इलाके में स्थित Arignar Anna Zoological Park में 9 वर्ष की शेरनी के SARS-CoV2 संक्रमित पाए जाने के बाद मौत हो गई. आठ अन्‍य शेर भी इस वायरस से संक्रमित हैं. जू प्रबंधन ने इन सभी के सेकंड सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे हैं ताकि गलत पॉजिटिव रिपोर्ट आने की आशंका को खत्‍म किया जा सके.  

जानकारी के अनुसार, 11 शेरों के सैंपल टेस्टिंग के लिए लैब भेजे गए हैं, इसमें से सफारी पार्क के एलिमल हाउस 1 में रखे गए पांच शेरों में भूख न लगने और कभी कभी खांसने के लक्षण देखे गए हैं. एक अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया, 'जो शेर SARS CoV-2  पॉजिटिव पाए गए हैं, उनका तमिलनाडु वेटेरिनरी एंड एनीमल साइंस यूनिवर्सिटी टीम के साथ मिलकर इन हाउस वेटेरिनरी टीम इलाज कर रही है. हम एक अन्‍य शेर और सभी बाघों के सैंपल भी टेस्‍ट के लिए भेजेंगे.' अधिकारियों ने कहा कि हम केवल एक गर्भवती शेरनी के सैंपल, टेस्‍ट के लिए नहीं भेजेंगे क्‍योंकि उसे बेहोश करने की प्रक्रिया के कारण उसकी इम्‍युनिटी में गिरावट आ सकती है.इससे पहले, मई माह में भी हैदराबाद के जू के आठ एशियाई सिंह को SARS-CoV2 के संपर्क में आने के बाद सांस संबंधी समस्‍याओं से जूझना पड़ा था.

Featured Video Of The Day
US Election 2024 LIVE Updates: Donald Trump को रुझानों में बड़ी बढ़त, Kamala Harris भी दे रहीं टक्कर
Topics mentioned in this article