विधानसभा चुनाव 2021: पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम, पुदुच्चेरी में कब-कब होगा मतदान, कब आएंगे नतीजे

Assembly Elections 2021 dates: कोरोना काल में समस्याओं के बीच काम करते चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में तथा असम में तीन चरणों में मतदान करवाने का फैसला किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Assembly Elections 2021: पांंच राज्यों में चुनाव की तारीखें घोषित

केंद्रीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने शुक्रवार को पांच राज्यों - पश्चिम बंगाल (West Bengal Elections), तमिलनाडु (Tamil Nadu Elections), केरल (Kerala Elections), असम (Assam Elections) और पुदुच्चेरी (Puducherry Elections) - में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम (Assembly Elections 2021 Schedule) की घोषणा कर दी है. कोरोना काल में समस्याओं के बीच काम करते चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में तथा असम में तीन चरणों में मतदान करवाने का फैसला किया है. शेष तीनों राज्यों में मतदान की प्रक्रिया एक ही चरण में पूरी हो जाएगी. पांचों राज्यों में मतदान 27 मार्च से शुरू होगा, तथा सभी राज्यों में चुनाव परिणाम एक साथ 2 मई को घोषित किए जाएंगे. विधानसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल आप ख़बर के नीचे देख सकते हैं.

पश्चिम बंगाल की कुल 294 सीटों पर कुल आठ चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में 30 सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण में 30 सीटों पर 1 अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवें चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को तथा आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान करवाया जाएगा.

असम की कुल 126 सीटों पर कुल तीन चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में 47 सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण में 39 सीटों पर 1 अप्रैल को तथा तीसरे चरण में 40 सीटों पर 6 अप्रैल को मतदान करवाया जाएगा.

तमिलनाडु में सभी 234 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 6 अप्रैल को मतदान करवाया जाएगा.

केरल में सभी 140 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 6 अप्रैल को मतदान करवाया जाएगा.

पुदुच्चेरी में सभी 30 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 6 अप्रैल को मतदान करवाया जाएगा.

राज्य (कुल सीटें)मतदान चरणमतदान तिथिविधानसभा सीटेंमतगणना
पश्चिम बंगाल (294)127 मार्च, 2021302 मई, 2021
21 अप्रैल, 2021302 मई, 2021
36 अप्रैल, 2021312 मई, 2021
410 अप्रैल, 2021442 मई, 2021
517 अप्रैल, 2021452 मई, 2021
622 अप्रैल, 2021432 मई, 2021
726 अप्रैल, 2021362 मई, 2021
829 अप्रैल, 2021352 मई, 2021
असम (126)127 मार्च, 2021472 मई, 2021
21 अप्रैल, 2021392 मई, 2021
36 अप्रैल, 2021402 मई, 2021
तमिलनाडु (234)16 अप्रैल, 20212342 मई, 2021
पुदुच्चेरी (30)16 अप्रैल, 2021302 मई, 2021
केरल (140)16 अप्रैल, 20211402 मई, 2021
Featured Video Of The Day
Gang War In Bihar: सामने आया अनंत सिंह और Sonu-Monu Gang के बीच Firing का VIDEO | Anant Singh Attack