विधानसभा उपचुनाव के तहत 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 3 नवंबर को होंगे और नतीजे 6 नवंबर को आएंगे. इन छह राज्यों के नाम हैं, महाराष्ट्र, बिहार, हरियाणा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और ओडिशा.नोमिनेशन करने की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर है और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है. मतदान 3 नवंबर को होगा और रिजल्ट 6 नवंबर को आएगा.
महाराष्ट्र की 166-अंधेरी ईस्ट, बिहार की 177- मोकामा और 101-गोपालगंज, हरियाणा की 47-आदमपुर, तेलंगाना की 93-मुनुगोड़ु, उत्तर प्रदेश की 139-गोला गोरखनाथ और ओडिशा की 46-धामनगर (SC) सीट पर चुनाव होगा.
बता दें कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भी इसी साल चुनाव होने हैं. जल्द ही चुनाव आयोग इसकी तारीखों की घोषणा कर सकता है. दोनों ही राज्यों में फिलहाल बीजेपी की सरकार है. बीजेपी के लिए जहां इन राज्यों में जीतना प्रतिष्ठा की लड़ाई है तो वहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस भी इन राज्यों को जीतने की कोशिश करेंगे.
ये Video भी देखें : महाराष्ट्र में क्यों सियासी वर्चस्व की लड़ाई बनी दशहरा रैली? विस्तार से जानिए