उत्तराखंड में चंपावत, ओडिशा और केरल में एक-एक सीट पर विधानसभा उपचुनाव 31 मई को

उत्तराखंड की चंपावत सीट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा उपचुनाव लड़ने की संभावना है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड में चंपावत सीट पर 31 मई को विधानसभा उपचुनाव कराने की सोमवार को घोषणा की. सदन की सदस्यता के लिए वहां से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चुनाव लड़ने की संभावना है क्योंकि उनके पद पर बने रहने के लिए यह संवैधानिक आवश्यकता है. इसके अलावा, आयोग ने ओडिशा की ब्रजराजनगर और केरल में थ्रीक्काकारा विधानसभा सीटों पर भी उक्त तारीख को उपचुनाव कराये जाने की घोषणा की.

नामांकन प्रक्रिया चार मई को शुरू होगी, जब अधिसूचना जारी की जाएगी. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 11 मई होगी. थ्रीक्काकारा में नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 16 मई, जबकि चंपावत और ब्रजराजनगर में 17 मई होगी. निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा कि मतगणना तीन जून को होगी.

उपचुनावों के जरिए आयोग को राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल में रिक्तियों को भरने में भी मदद मिलेगी. दरअसल, मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है.

चंपावत से विधायक कैलाश चंद्र गहतोरी ने हाल में इस्तीफा दे दिया था और व्यापक रूप से यह माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री धामी वहां से उपचुनाव लड़ेंगे. वह हाल में हुए विधानसभा चुनाव में हार गये थे.

वहीं, ब्रजराजनगर सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत बीजू जनता दल के विधायक किशोर कुमार मोहंती का निधन हो जाने के चलते पड़ी है. थ्रीक्काकारा सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत कांग्रेस विधायक पी टी थॉमस का निधन हो जाने के कारण हुई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Trump Tariff Announcement: ट्रंप की घोषणा से गहराई Trade War की आशंका, किस-किस पर लगाया कितना टैरिफ?
Topics mentioned in this article