असम: चाय बेचकर AIIMS सीट पाने की कहानी निकली झूठी, मीडिया से राजनेता तक आए झांसे में

राहुल ने मीडिया को जो रिकॉर्ड दिया था उसमें नीट परीक्षा के लिए उसका रोल नंबर 2303001114 था. राहुल के द्वारा दिखाए कार्ड में भी यही नंबर था, लेकिन वेरिफिकेशन से पता चला है कि यह हरियाणा की एक लड़की का रोल नंबर था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
असम में छात्रों के एक समूह ने सबसे पहले दावा किया था कि राहुल के दावे 'फर्जी' हैं.
नई दिल्‍ली:

असम (Assam) में पिछले कुछ दिनों से एक कहानी सुनाई जा रही थी. हालांकि यह कहानी अब झूठी निकली है. यह निश्चित रूप से असम के लिए 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' वाला मामला है, जिसमें 'मुन्ना भाई' ने लगभग हर किसी को बेवकूफ बनाया है, जिसमें मीडिया से लेकर राजनेता तक शामिल हैं. पिछले करीब सप्‍ताह भर से 24 साल का राहुल कुमार दास (Rahul Kumar Das) चर्चा में बना हुआ है. राहुल पाथाचरकुची का रहने वाला है. सोशल मीडिया पर एक गरीब चाय विक्रेता और एक मां का बेटा ट्रेंड कर रहा था, कारण था कि वह ऐसा बेटा था जिसने एक ही बार में नीट क्लियर कर लिया और प्रतिष्ठित एम्स में सीट हासिल करने में कामयाब रहा. हालांक‍ि यह कहानी फर्जी है. 

नीट करने वाले असम के छात्रों के एक समूह ने सबसे पहले मीडिया के सामने यह दावा किया था कि राहुल के दावे 'फर्जी' हैं. कई स्रोतों के जरिये यह वेरिफाई किया गया है कि राहुल के एडमिट कार्ड में हेराफेरी की गई थी, उसने हरियाणा के एक स्‍टूडेंट के रिकॉर्ड का इस्तेमाल यह दिखाने के लिए किया कि उसे एम्स में सीट मिली है. 

पत्रकार ने पूछा हेलमेट क्यों नहीं पहनी, तो भड़क गया पुलिसवाला, करने लगा गाली-गलौज और मारपीट

राहुल ने मीडिया को जो रिकॉर्ड दिया था उसमें नीट परीक्षा के लिए उसका रोल नंबर 2303001114 था. राहुल के द्वारा दिखाए कार्ड में भी यही नंबर था, लेकिन क्रॉस वेरिफिकेशन से पता चला है कि यह हरियाणा की किरणजीत कौर का रोल नंबर था, जिनकी AIR रैंक 11656 थी. 

Advertisement

असम के मीडिया ने सबसे पहले राहुल की कहानी को उठाया और जल्द ही राष्ट्रीय मीडिया और सोशल मीडिया ने इसे लपक लिया. हर जगह उसकी प्रशंसा होने लगी. 

Advertisement

असम: मदरसों को स्कूलों में बदलने को लेकर हाई कोर्ट ने दी हरी झंडी, 13 लोगों की याचिका खारिज

Advertisement

यहां तक ​​कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी कहा कि राज्य सरकार उसका शैक्षिक खर्च उठाएगी. असम के कैबिनेट मंत्री रंजीत कुमार दास एक कदम आगे बढ़ते हुए पाथाचरकुची में उसका अभिनंदन करने पहुंचे और घोषणा की कि सरकार राहुल की पढ़ाई का खर्च वहन करेगी. 

Advertisement

हालांकि अब खुलासा होने के बाद स्थानीय लोगों ने गुस्से में राहुल की मां की छोटी सी चाय की दुकान तोड़ दी है, स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल, उसकी मां और छोटा भाई सभी फरार हैं. वहीं राहुल ने फेसबुक पोस्ट कर आत्‍महत्‍या की धमकी दी है.

जब ट्रैफिक जाम को लेकर अधिकारी पर भड़के असम के CM

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article