असम: ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए चली स्पेशल वैक्सीनेशन ड्राइव, 30 को मिली पहली डोज

कोरोना वायरस से बचाव के लिए शहर में ट्रांसजेंडर के लिए एक शेल्टर होम में स्पेशल वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई जा रही है. ये कदम राज्य के स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से उठाया गय है. बता दे, असम में ट्रांसजेंडर समुदाय के लगभग 20,000 सदस्य हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Guwahati:

कोरोना वायरसस के लिए देश में वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है. ऐसे में असम सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए एक अहम कदम उठाया है. गुवाहाटी में ट्रांसजेंडर समुदाय के 30 सदस्यों को उनकी पहली कोविड वैक्सीन की डोज लगाई गई. सरकार के सूत्रों ने NDTV को बताया, यह पूरे देश में इस तरह का पहला कदम था.

आपको बता दें, कोरोना वायरस से बचाव के लिए शहर में ट्रांसजेंडर के लिए एक शेल्टर होम में स्पेशल वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई जा रही है. ये कदम राज्य के स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से उठाया गय है. बता दे, असम में ट्रांसजेंडर समुदाय के लगभग 20,000 सदस्य हैं.

वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद, ऑल असम ट्रांसजेंडर एसोसिएशन की संस्थापक और असम सरकार के ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड की एसोसिएट वाइस चेयरपर्सन स्वाति बिधान बरुआ ने कहा, "ज्यादातर ट्रांसजेंडर लोगों की आय का मुख्य स्रोत भीख मांगना है. इस दौरान वह कई लोगों के संपर्क आते हैं, ऐसे में उनमें सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरना बना रहता है. "

स्वाति बिधान बरुआ ने कहा, "हम वैक्सीनेशन प्रक्रिया से बाहर हो रहे थे, जिसके बाद हमने स्वास्थ्य विभाग से अनुरोध किया. उनकी ओर से हमारे समुदाय को पॉजिटिव रिस्पांस मिला. जिसके बाद बिना किसी परेशानी के हमारे लिए वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू की गई."

आपको बता दें, इस समय गुवाहाटी में  वैक्सीनेशन ड्राइव प्रक्रिया रोक दी है, लेकिन जैसे ही वैक्सीन की उपलब्धता हो जाएगी, इसे फिर से शुरू कर दिया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका