असम: जंगली हाथी ने युवक पर किया हमला, वीडियो में कैद हुई घटना 

असम के धुबरी जिले के तामारहट इलाके में एक जंगली हाथी कुछ लोगों के पीछे दौड़ता है. इनमें से एक शख्‍स गिर जाता है, जिसे हाथी के गुस्‍से का शिकार बनना पड़ता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
असम में जंगली हाथी के हमले में एक शख्‍स घायल हो गया है.
नई दिल्‍ली:

घटते जंगलों के कारण मानव और वन्‍य प्राणियों के बीच लगातार मुठभेड़ के मामले सामने आ रहे हैं. खासतौर पर असम (Assam) में जंगली हाथी (Wild Elephant) कई बार जंगल से निकलकर के गांवों में आ जाते हैं और आम लोगों पर हमला कर देते हैं. ऐसा ही मामला सामने आया है, जब हाथी ने एक शख्‍स पर हमला कर दिया. इस घटना का वीडियो भी है, जिसमें हाथी एक शख्‍स का पीछा करता है और जब वह शख्‍स गिर जाता है तो हाथी उस पर हमला कर देता है. 

यह मामला असम के धुबरी जिले के तामारहट इलाके में सामने आया है. यह घटना 18 दिसंबर की बताई जा रही है. वीडियेा में नजर आ रहा है कि एक जंगली हाथी से बचने के लिए कुछ लोग दौड़ते नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक 30 वर्षीय युवक हाथी से बचने की दौड़ में गिर जाता है, जिसके बाद हाथी उस शख्‍स पर हमला कर देता है. यह पूरी घटना दूर खड़ा एक शख्‍स अपने कैमरे में कैद कर लेता है. 

एक वन अधिकारी ने कहा, "आदमी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और हाथी को जंगल क्षेत्र की ओर खदेड़ा गया."

असम में जंगली हाथियों और आम लोगों के बीच ऐसी कई खबरें सामने आई है. कई मामलों में हाथियों के हमले में लोग जान भी गंवा चुके हैं. 

हाथी बचाएंगी 'मधुमक्खियां', रेलवे ने निकाला है नया तरीका

Featured Video Of The Day
Delhi Firing News: Nangloi और Alipur में फायरिंग की घटनाएं से दिल्ली में दहशत का माहौल, जानिए पूरा मामला