असम: कर्बी आंगलोंग में हथियार, गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद

दीफू पुलिस थाने के प्रभारी जे एस खोबुंग ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हथियार एवं गोला-बारूद कर्बी डेमोक्रेटिक लिबरेशन फ्रंट (केडीएलएफ) के स्वयंभू मुखिया जैकसन रोंगहांग ने वहां छिपाए थे. पिछले साल दिसंबर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में रोंगहांग की मौत हो गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
थाना प्रभारी ने बताया कि जब्ती के सिलसिले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
दीफू:

असम के कर्बी आंगलोंग जिले के वन क्षेत्र से हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने रविवार को बताया कि ये हथियार आतंकवादी संगठन केडीएलएफ के होने का संदेह है. उन्होंने बताया कि हथियार और गोला-बारूद दीफू-लुमडिंग रोड के पास एक वनस्पति उद्यान के पीछे जंगल में जमीन के नीचे छिपा कर रखे गए थे.

दीफू पुलिस थाने के प्रभारी जे एस खोबुंग ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हथियार एवं गोला-बारूद कर्बी डेमोक्रेटिक लिबरेशन फ्रंट (केडीएलएफ) के स्वयंभू मुखिया जैकसन रोंगहांग ने वहां छिपाए थे. पिछले साल दिसंबर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में रोंगहांग की मौत हो गई थी.

उन्होंने बताया कि पुलिस हथियारों की बरामदगी के लिए इलाके में तलाश कर रही थी और अंतत: शनिवार दोपहर उसने जखीरा बरामद कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि जब्ती के सिलसिले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

जखीरे में प्वाइंट 22 राइफल, प्वाइंट 303 राइफल, एक देसी तमंचा, बहुत सारे हथगोले और डेटोनेटर, मैगजीन तथा अलग-अलग किस्म के विस्फोटक मिले हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP News: नाबालिग दलित लड़की को आतंकी बनाने की साजिश मामले में 2 आरोपियों को जेल, 1 फरार | BREAKING
Topics mentioned in this article