ASICON 2025: गुजरात में HIV चिकित्‍सकीय विशेषज्ञों का अधिवेशन 21 से, गुजरात के सीएम करेंगे उद्घाटन

ASICON 2025 में भारत के साथ ही कई अन्‍य देशों के एचआईवी विशेषज्ञ भी शामिल होंगे. इनमें दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, इटली, जर्मनी और केन्या जैसे देश प्रमुख हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अहमदाबाद :

देश के एचआईवी चिकित्सा विशेषज्ञों का 16वां राष्‍ट्रीय अधिवेशन (ASICON 2025) 21 से 23 फरवरी तक अहमदाबाद में होगा. गुजरात में पहली बार हो रहा यह आयोजन एड्स सोसाइटी ऑफ इंडिया की ओर से किया जा रहा है. इसका उद्घाटन गुजरात के मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र पटेल करेंगे. तीन दिवसीय अधिवेशन में बड़ी संख्‍या में देश और दुनिया के अलग-अलग देशों के एचआईवी विशेषज्ञ और शोधकर्ता भाग लेंगे. 

ये हैं सहयोगी 

ASICON 2025 अधिवेशन के आयोजन में भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (NACO) और राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, गुजरात मेडिकल कौंसिल, इन्फेक्शियस डिजीस सोसाइटी ऑफ गुजरात, संयुक्त राष्ट्र का संयुक्त एड्स कार्यक्रम (UNAIDS), दक्षिण अफ्रीका का एड्स शोध संस्थान जैसे संस्‍थान इसके सहयोगियों में शामिल हैं. वहीं गुजरात पर्यटन और केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय का भारतीय सम्मेलन संवर्धन ब्यूरो भी इसे समर्थन दे रहा है. 

इस अधिवेशन में भारत के साथ ही कई अन्‍य देशों के एचआईवी विशेषज्ञ भी शामिल होंगे. इनमें दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, इटली, जर्मनी और केन्या जैसे देश प्रमुख हैं.  

Advertisement

कई विषयों पर होंगे व्‍याख्‍यान और सत्र 

तीन दिवसीय आयोजन के दौरान कई विषयों पर एचआईवी संबंधित चिकित्सकीय व्याख्यान और सत्र होंगे. इनमें एशिया पैसिफिक क्षेत्र और भारत के एचआईवी संबंधित नवीनतम आंकड़े, एचआईवी परीक्षण (विशेषकर एचआईवी सेल्फ-टेस्ट या एचआईवी आत्म-परीक्षण), एंटीरेट्रोवायरल दवाओं संबंधित नवीनतम शोधपत्र, एचआईवी से बचाव की नवीनतम दवाओं, एचआईवी और टीबी सह-संक्रमण और एचआईवी और हेपेटाइटिस सह-संक्रमण संबंधित नवीनतम अपडेट, ह्यूमन पैपिलोमा वायरस संबंधित कैंसर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर-सिक्योरिटी और स्वास्थ्य सेवा, जलवायु परिवर्तन जैसे विषय प्रमुख रूप से शामिल हैं. 

Advertisement

एड्स नियंत्रण की दिशा में भारत की प्रगति 

सरकारी राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अनुसार, भारत में एड्स नियंत्रण की ओर सराहनीय प्रगति हुई है. 2010 के आंकड़ों की तुलना में 2023 तक भारत में एड्स दर करीब आधी (44.23% गिरावट) हो गई. यह एड्स दर में वैश्विक स्तर पर आई गिरावट (39%) से भी अधिक थी. इसी तरह, 2010 के आकड़ों की तुलना में एड्स संबंधित मृत्यु दर में भी 2023 तक 79.26% गिरावट आई, जो 2010-2023 के दौरान वैश्विक एड्स मृत्यु दर में आई गिरावट (51%) से अधिक है. देश से एड्स को जड़ से खत्‍म करने के लिए 2030 तक की समय सीमा तय की गई है. 

Advertisement

कार्यकुशलता से कार्य करना होगा: गिलाडा

एड्स सोसायटी ऑफ इंडिया के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष डॉ. दिलीप पथई ने कहा कि जिन लोगों को एचआईवी एंटीरेट्रोवायरल दवाएं मिल रही हैं, उन सभी का वायरल लोड नगण्‍य रहें, यह सुनिश्चित करना जरूरी है. 

Advertisement

ASICON के सह अध्‍यक्ष डॉ. हर्ष तोषनीवाल ने कहा कि ASICON 2025 पहली बार गुजरात में हो रहा है और इसका लाभ समस्‍त चिकित्‍सकीय समुदाय को मिलेगा, जो गुजरात को एड्स उन्‍मूलन की दिशा में प्रगति करने में सहायक होगा.

वहीं एड्स सोसायही ऑफ इंडिया के एमेरिटस अध्‍यक्ष डॉ. ईश्‍वर गिलाडा ने कहा कि हमें एड्स की रोकथाम के लिए कार्यकुशलता, कार्यसाधकता और प्रभावशीलता के साथ कार्य करना होगा.

Featured Video Of The Day
CM Rekha Gupta Oath Ceremony: PM Modi ने Pawan Kalyan से क्यों कहा- 'Himalaya जाने का इरादा है?'
Topics mentioned in this article