अशोक गहलोत ने हरियाणा में युवकों की हत्या की निंदा की, पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए

पुलिस के अनुसार नासीर (25) और जुनैद उर्फ जूना (35) राजस्थान के भरतपुर जिले में पहाड़ी तहसील के घाटमीका गांव के रहने वाले थे, जिनका बुधवार को कथित रूप से अपहरण कर लिया गया था और उनके शव बृहस्पतिवार की सुबह भिवानी के लोहारू में जली हुई कार में मिले थे.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
शोक गहलोत ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई करने को कहा है.
जयपुर:

भरतपुर जिले से कथित तौर पर अगवा किए गए दो मुस्लिम युवकों के शव बाद में हरियाणा के भिवानी जिले में मिलने के मामले में राजस्थान पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा है. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई करने को कहा है. मुख्यमंत्री गहलोत ने शुक्रवार सुबह ट्वीट किया,‘‘भरतपुर के घाटमीका निवासी दो लोगों की हरियाणा में हत्या निंदनीय है. राजस्थान एवं हरियाणा पुलिस समन्वय कर कार्रवाई कर रही हैं. एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है एवं शेष आरोपियों की तलाश जारी है.'' 

वहीं पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि जिन युवकों के शव मिले हैं. उनमें से एक जुनैद का गोवंश तस्करी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में पांच मामले दर्ज हैं. युवक के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि जिन लोगों ने उनका अपहरण किया वे ‘बजरंग दल' के थे. भरतपुर पुलिस ने कहा कि प्राथमिकी में नामजद आरोपी बजरंग दल से जुड़े हैं, लेकिन अपहरण और हत्या के इस मामले में उनकी भूमिका की अभी जांच की जानी है.

राज्य में मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)ने कहा है कि किसी विशेष संगठन को बदनाम करना अच्छा नहीं है क्योंकि अभी इसकी जांच होनी है और पुलिस को उन लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए, जो दोषी हैं. एक पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि यह गोरक्षा से जुड़ा मामला है या नहीं. भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ''आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. प्राथमिकी में जिन लोगों के नाम हैं, वे बजरंग दल से जुड़े हैं, लेकिन इस अपराध में उनकी भूमिका है या नहीं इसकी अभी जांच की जानी है.''

उन्होंने कहा कि जुनैद का गोवंश तस्करी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है क्योंकि यह बात सामने आई है कि उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में पांच मामले दर्ज हैं. पुलिस ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि क्या दोनों युवकों को बुरी तरह पीटा गया और उनकी मौत हो गई या उन्हें वाहन में जिंदा जला दिया गया. इस बीच शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान स्थिति का जायजा लेने के लिए घाटमीका गांव पहुंची.

वहीं, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ''आरोपियों का संबंध बजरंग दल से है या वे गोरक्षक हैं, यह अभी जांच का विषय है. किसी खास संगठन के लोगों को बदनाम करना न्यायोचित नहीं है. बेहतर हो कि पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे.'

पुलिस के अनुसार नासीर (25) और जुनैद उर्फ जूना (35), दोनों राजस्थान के भरतपुर जिले में पहाड़ी तहसील के घाटमीका गांव के रहने वाले थे, जिनका बुधवार को कथित रूप से अपहरण कर लिया गया था और उनके शव बृहस्पतिवार की सुबह भिवानी के लोहारू में जली हुई कार में मिले थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें-
"मुझे कोई अफसोस नहीं": चीन के जासूसी गुब्बारे को मार गिराने पर बोले बाइडेन-"शी से बात करूंगा"
रेलवे और इंडिया पोस्ट की संयुक्त पार्सल सेवा की शुरुआत, ग्राहक के घर से ले जाएंगे सामान

Featured Video Of The Day
Pappu Yadav की भरी सभा में फिर बेइज्जती? | Rahul Gandhi के काफिले से उतारे गए | Bihar Elections 2025
Topics mentioned in this article