'अगर बीजेपी को बिहार में आने से रोकना है तो हमसे हाथ मिलाओ', ओवैसी का बड़ा ऐलान

बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान इससे पहले भी इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं, जिसके लिए ईमान महागठबंधन के कई बड़े नेताओं से संपर्क कर चुके हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi)
हैदराबाद:

बिहार चुनााव (Bihar Assembly Elections 2025) को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बड़ा बयान दिया है. ओवैसी ने कहा है कि अगर बिहार में बीजेपी को रोकना है तो अख्तरुल ईमान के प्रस्ताव को मानना होगा. दरअसल एआईएमआईएम (AIMIM) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान (Akhtarul Iman) ने इंडिया ब्लॉक ने दोस्ती का हाथ बढ़ाया था. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वो कह रहे हैं  'बिहार का इलेक्शन आ रहा है तो ये वोट काटने की बात कह रहे हैं. मैं 56 साल का हो चुका हूं. अब मेरी उम्र नहीं है ये काम करने की. तुम देखो कि क्यों हार रहे हो? अगर बीजेपी को बिहार में आने से रोकना है तो हमसे हाथ मिलाओ.'

महागठबंधन के रिएक्शन का है इंतजार

AIMIM प्रमुख ओवैसी ने कहा है कि ये सब अब राजनीतिक पार्टियों पर निर्भर करता है कि क्या वो हमारे साथ आकर बीजेपी को रोकेंगे. हम इंडिया ब्लॉक के साथ मिलकर बिहार में काम करना चाहते हैं. एआईएमआईएम की तरफ से कई बार बिहार में मिलकर इलेक्शन लड़ने की बात हो रही है, पर दूसरी तरफ से अभी तक किसी भी नेता या पार्टी का बयान सामने नहीं आया है. 

Advertisement

बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान इससे पहले भी इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं, जिसके लिए ईमान महागठबंधन के कई बड़े नेताओं से संपर्क कर चुके हैं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sonakshi Sinha Exclusive: शादी के बाद पति जहीर के साथ रिश्ते पर बोली सोनाक्षी | Bollywood|NDTV India