दिल्ली को हर माह कोरोना के कितने टीके चाहिए, अरविंद केजरीवाल ने डॉ. हर्षवर्धन को चिट्ठी लिखकर बताया

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम अभी रोजाना एक लाख टीके लगा रहे हैं, जिसको बढ़ाकर तीन लाख तक करने जा रहे हैं. इसलिए हमारी क्षमता 90 लाख टीके प्रति माह लगाने की होगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Covid Vaccination के लिए 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण तेज हुआ
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के टीके की कमी को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में 18-45 साल के 92 लाख लोग हैं, आप सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक को निर्देश दें कि मई से जुलाई के दौरान हर महीने 60 लाख वैक्सीन डोज़ दिल्ली को सप्लाई करें.' दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लिखा कि 18-45 और 45 से ऊपर के दोनों आयु वर्ग के मद्देनजर दिल्ली को हर महीने 83 लाख डोज़ चाहिए ताकि अगले 3 महीने में टीकाकरण पूरा हो सके.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम अभी रोजाना एक लाख टीके लगा रहे हैं, जिसको बढ़ाकर तीन लाख तक करने जा रहे हैं. इसलिए हमारी क्षमता 90 लाख टीके प्रति माह लगाने की होगी. केजरीवाल ने यह भी कहा कि कोरोना वैक्सीन की कीमत एक होनी चाहिए चाहे केंद्र सरकार खरीदे या राज्य सरकार खरीदे या फिर प्राइवेट अस्पताल. मुख्यमंत्री के अनुसार, अभी के हालात में वैक्सीन बनाने वाला प्राइवेट अस्पताल को पहले वैक्सीन देगा क्योंकि प्राइवेट अस्पताल को वैक्सीन देने में फायदा ज्यादा है. प्राइवेट हॉस्पिटल को महंगी डोज़ मिलती है.

केजरीवाल ने कोविन ऐप को लेकर आ रही परेशानियों का भी उल्लेख किया. मुख्यमंत्री ने लिखा, Cowin ऐप में समस्या आ रही है, जिससे आम लोगों का समय बर्बाद हो रहा है. आप राज्यों को अनुमति दीजिए कि वह टीका लगाने के लिए अपनी कोई ऐप या तरीका बना सकें. इससे लोगों को टीका लगवाने में दिक्कत ना हो और वह लोग भी टीका लगा सके तो टेक्नोलॉजी नहीं जानते.

Featured Video Of The Day
Bihar Bypolls: Tejashwi Yadav के बयान पर Prashant Kishore का पलटवार, कहा-'तीसरे नंबर पर जाएगी RJD'