LG साहब जितना मुझे डांटते हैं, उतना तो मेरी बीबी भी नहीं डांटती: अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एलजी को लेकर ऐसा ट्वीट किया है, जिसके खूब चर्चा हो रही है. केजरीवाल ने लिखा- 'LG साहिब, थोड़ा chill करो. और अपने सुपर बॉस को भी बोलो, थोड़ा chill करें.'

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल.

दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. शराब से शिक्षा तक कई मामलों की जांच बिठा चुके एलजी वीके सक्सेना ने अब बिजली सब्सिडी मामले में भी रिपोर्ट तलब कर ली है. जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) समेत आम आदमी पार्टी के नेताओं ने ट्विटर पर एलजी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एलजी को लेकर ऐसा ट्वीट किया है, जिसके खूब चर्चा हो रही है. केजरीवाल ने लिखा- 'एलजी साहब रोज मुझे जितना डांटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डांटती है.'

केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'LG साहिब रोज़ मुझे जितना डांटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डांटतीं.  पिछले छह महीनों में LG साहिब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने पूरी ज़िंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखे. LG साहिब, थोड़ा chill करो. और अपने सुपर बॉस को भी बोलो, थोड़ा chill करें.'


बता दें कि एलजी ने चीफ सेक्रेटरी को उन आरोपों की जांच करने को कहा है जिनके मुताबिक बिजली वितरण कंपनियों को आप सरकार की ओर से सब्सिडी राशि भगुतान में अनियमितता बरती गई है. एलजी ने 7 दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है.

एलजी की ओर से चीफ सेक्रेटरी को पूछा गया है कि दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेग्युलेटरी कमीशन (डीईआरसी) की ओर से 19 फरवरी 2018 को दिए गए आदेश के मुताबिक बिजली सब्सिडी उपभोक्ताओं को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से उनके खाते में क्यों नहीं दी जा रही है. एलजी कार्यालय की ओर से बताया गया है कि दिल्ली सरकार ने सरकारी कंपनियों से बिजली खरीद का 21,250 करोड़ रुपये बकाया वसूली की बजाय उन्हें भविष्य में सरकार की ओर से सब्सिडी भुगतान के बदले समायोजित करने की छूट दी.

उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बिजली सब्सिडी मामले में रिपोर्ट तलब करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बिफर गए थे. उन्होंने लगातार कई ट्वीट करके LG और भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर भी कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने बीजेपी पर दिल्ली में मुफ्त बिजली स्कीम रोकने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा कि वह ऐसा नहीं होने देंगे. 

Advertisement

एलजी के आदेश पर ही दिल्ली में कथित शराब घोटाले की सीबीआई जांच चल रही है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है. हाल ही में वक्फ बोर्ड  में कथित भर्ती घोटाले को लेकर 'आप' विधायक अमानतुल्लाह खान को भी गिरफ्तार किया गया था. सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन 4 महीने से मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद हैं.
 

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: Sudhanshu Trivedi के निशाने पर कौन है?
Topics mentioned in this article